आरा.
चौरी थाना अंतर्गत बरुही गांव में उषा देवी जबरन खेत जोतने एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी भोला राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके पास से एक कारतूस और ट्रैक्टर भी बरामद किया है. इस संबंध में 27 जुलाई को उषा देवी के पिता विमलेश सिंह ने थाना में आवेदन दिया था और उसमें बताया था कि जब हम अपनी बहन के साथ अपने खेत के पास पहुंचे, तो भोला राय व सतीश राय दोनों के पिता रामयश राय जबरदस्ती हमारे खेत की जुताई कर रहे थे. जब हमने मना किया, तो उन्होंने हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. इस संबंध में चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार पुअनि राम स्वरूप एवं सशत्र पुलिस बल की एक टीम गठित की गयी थी. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में प्राथमिकी में नामजद दो अभियुक्तों में से एक अभियुक्त भोला राय को घेर कर गिरफ्तार कर लिया. जबकि दूसरा भाग निकला. उसके घर की तलाशी में एक कारतूस और एक ट्रैक्टर को बरामद किया. विदित हो कि भोला राय कुख्यात अपराधी है. जिस पर चौरी थाना में कई मामले दर्ज हैं और इस पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है