नवादा नगर.
जिले में मुख्यमत्री की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना के तहत लगा पाइप लीकेज होने से प्रत्येक दिन हजारो लीटर पानी सड़क पर बह रहा है. पानी जमे रहने के कारण सड़क बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गयी है. इससे वाहनों को और राहगीरों को गुजरने से दुर्घटना के कारण बना हुआ है. यहां पर गड्ढे में पानी जमा होने के कारण कई बार इ-रिक्शा पलटने की दुर्घटना भी घट चुकी है. राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. मुहल्ले वाले ने बताया कि पिछले कई महीनों से नल-जल योजना के तहत बिछाये गये पाइप से पानी का रिसाव हो रहा है. इससे सड़क पर आये दिन पानी का जमाव बना रहता है. स्टेशन मुहल्ले के वीरेंद्र साव, रोहित कुमार, पवन कुमार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, संतोष कुमार आदि ने बताया कि स्टेशन रोड मुहल्ले में आये दिन नल-जल के पाइप लीकेज का मामला होते रहता. करीब महीनों से स्टेशन रोड लाल बेल्डिंग के पास नलजल का पाइप लीकेज हुआ है. इसके ठीकेदार भी देख कर गये हैं. फिर भी इसे अब तक ठीक नहीं किया गया है. पानी जमने से सड़क भी पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. कई महिला यात्री इसमें गिर कर घायल भी हो चुकी है. यहां के वार्ड पार्षद भी ध्यान नहीं दे रहें है. इससे स्थानीय वार्ड के लोगों में रोष व्याप्त है. विभाग से शिकायत पर भी नहीं की गयी मरम्मत: लोगों का कहना है कि नल-जल योजना के तहत बिछाये गये पाइप की गुणवत्ता ठीक नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. बताया कि जब योजना का काम चल रहा था, तब हमलोगों ने इसकी शिकायत विभाग से की थी. लेकिन पदाधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया. पाइप को जैसे-तैसे बिछा दिया. पाइप लीक होने से जहां कई लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. वहीं, दूसरी ओर पानी की बर्बादी हो रही है. और सड़कों पर पानी की जमाव से लोग परेशान है. हजारो लीटर पानी की बर्बादी प्रतिदिन हो रही है. सड़क तालाब में तब्दील हो जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है