जेआरडी टाटा की 120वीं जयंती के अवसर पर आरएमएस हाई स्कूल खूंटाडीह में विज्ञान प्रदर्शनी
जमशेदपुर :
भारत रत्न जेआरडी टाटा की 120वीं जयंती के अवसर पर आरएमएस हाई स्कूल खूंटाडीह में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें मिडिल व हाई स्कूल के कुल 125 विद्यार्थियों ने 50 मॉडल तैयार किये. बच्चों ने अंतरिक्ष अनुसंधान से लेकर कृत्रिम बुद्धिमता, दैनिक जीवन में भौतिकी विज्ञान की भूमिका और हरित ऊर्जा का महत्व , रसायन विज्ञान के क्षेत्र में परमाणु, तत्व और आवर्त सारणी, जीव विज्ञान के क्षेत्र में सतत कृषि, मानव कोशिकाएं और जीवन प्रक्रियाओं पर आधारित कई मॉडल तैयार किये. बच्चों की प्रतिभा को आंकने के लिए जज के रूप में चिन्मया विद्यालय बिष्टुपुर के रसायन विभाग की एचओडी रजनी दुबे और जुस्को साउथ पार्क बिष्टुपुर के विज्ञान विभाग के विकास श्रीवास्तव उपस्थित थे. रचनात्मकता, अवधारणा और समग्र प्रस्तुति के आधार पर छह सर्वश्रेष्ठ मॉडलों को पुरस्कार के लिए चुना गया. इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. परिणीता शुक्ला ने छात्रों के संयुक्त प्रयासों की सराहना की. साथ ही विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए जेआरडी टाटा को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय केडिया, सचिव सुशीला अग्रवाल, ट्रस्टी मेंबर आरके झुनझुनवाला, एसएस गाडिया समेत कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है