17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉउन हॉल होगा वातानुकूलित, सम्राट अशोक भवन का होगा चहारदिवारी निर्माण

रविवार को सभापति अनिल कुमार सिंह के द्वारा जनता की मांग पर जगतपुर स्थित बजरंग बली मंदिर के समीप नव निर्मित करीब ढाई लाख की लागत से वाटर स्टैंड पोस्ट का विधिवत उद्घाटन किया गया. इस वाटर पोस्ट से अब सदर अस्पताल में पहुंचने वाले लोगों को भी पेयजल की सुविधा मिलेगी.

बांका. बांका नगर परिषद के कई योजनाओं को गति दी जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को सभापति अनिल कुमार सिंह के द्वारा जनता की मांग पर जगतपुर स्थित बजरंग बली मंदिर के समीप नव निर्मित करीब ढाई लाख की लागत से वाटर स्टैंड पोस्ट का विधिवत उद्घाटन किया गया. इस वाटर पोस्ट से अब सदर अस्पताल में पहुंचने वाले लोगों को भी पेयजल की सुविधा मिलेगी. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन, स्थानीय वार्ड पार्षद सहित कई लोग मौजूद थे. 50 लाख से टॉउन हॉल का होगा जीर्णोद्धार- नगर परिषद परिसर में स्थित टॉउन हॉल का जीर्णोद्धार का डीपीआर तैयार कर लिया गया है. सभापति ने बताया है कि 50 लाख की लागत से चंद्रशेखर सिंह नगर भवन का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. जिसके अंतर्गत पूरे टॉउन हॉल को वातानुकूलित बनाया जायेगा. साथ ही स्टेज, साउंड सिस्टम व बैठने के लिए कुर्सी आदि की भी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा. ताकि टॉउन हॉल में कोई भी कार्यक्रम के लिए किसी को बाहर जाने की जरूरत नहीं हो. वहीं करीब 29 लाख की योजना से सम्राट अशोक भवन का चहारदिवारी का निर्माण कराया जाना है. यह कार्य एक दो दिनों में शुरू कर दिया जायेगा. जिसके लिए सभी प्रक्रिया को पूरी कर ली गयी है. कार्य एजेंसी को कार्य करने का आदेश दे दिया गया है. मालूम हो कि सम्राट अशोक भवन को भी अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है. जिसकी सुरक्षा आदि को लेकर यह कदम उठाया गया है. तीन सौ लाभुकों को मिलेगा पीएम आवास- नगर परिषद क्षेत्र के करीब 300 लाभुकों को जल्द ही पीएम आवास योजना से आच्छादित किया जायेगा. इसको लेकर नगर परिषद की ओर से सभी लाभुकों का सत्यापन कार्य किया जा रहा है. सभापति ने बताया है कि सभी को एक साथ पीएम आवास आवंटित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें