12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क के साथ नाला नहीं बनाने पर ग्रामीणों ने किया किया प्रदर्शन

राज्य सरकार की ओर से क्षेत्र में चलायी जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक ढंग से नहीं हो रहा है. कई जगहों पर विभाग के अधिकारियों व संवेदक के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध- प्रदर्शन का सिलसिला अनवरत जारी है.

अमरपुर. राज्य सरकार की ओर से क्षेत्र में चलायी जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक ढंग से नहीं हो रहा है. कई जगहों पर विभाग के अधिकारियों व संवेदक के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध- प्रदर्शन का सिलसिला अनवरत जारी है. ताजा मामला मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत पीएमजीएसवाई रोड महमदपुर-फरीदपुर अंतिम बिंदू से छोटी किशनपुर पथ का है. विदित हो कि ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा 287.84 लाख की लागत से ग्रामीण पथ का निर्माण किया जा रहा था. जिसमें कई जगहों पर पुल व पुलिया की निर्माण व सड़क के किनारे नाला का निर्माण कार्य संवेदक के द्वारा किया जाना था. लेकिन बिना नाला निर्माण कराये सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया. इसे लेकर संवेदक एवं विभाग का अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीण पूरी तरह से एकजुट होकर निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग वरीय अधिकारियों से की है. विरोध प्रदर्शन कर रहे फरीदपुर के ग्रामीण वरूण यादव, डबलू यादव, मिथुन यादव, मुकेश यादव, शुभम यादव, रतुली यादव, विक्रम यादव, छोटु यादव, सुमन यादव आदि ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में संवेदक व विभाग के अधिकारियों द्वारा काफी अनियमितता बरती गयी है. निर्माण कार्य शुरू करते ही संवेदक की लापरवाही से पुलिया के लिए बनाये गये गड्ढे में पत्तीचक का एक युवक की गिरने से मौत हो गयी थी. विभाग के जेई व संवेदक के द्वारा मृतक परिजनों से मिलकर मामले को मैनेज कर लिया गया. तत्पश्चात सड़क किनारे बिना नाला निर्माण किये कार्य को पूरा कर कार्य का इतिश्री कर ली. सड़क निर्माण कार्य का प्राक्कलन व निर्माण कार्य का पूरा डिटेल भी संवेदक लगाये गये बोर्ड में अंकित नहीं किया है. जिस कारण ग्रामीण उहापोह की स्थिति में है. ग्रामीणों ने डीएम से मामले की जांच कराने की मांग की है. मामले को लेकर विभाग के जेई विभाकर कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जल्द ही नाला का निर्माण कराया जायेगा. वहीं एसडीओ प्रीतम कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के प्राक्कलन की जानकारी उन्हें नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें