18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेली के संपर्क पथ के अंडर पास सड़क जर्जर

राहगिरों को आवागमन में हो रही है परेशानी

कुरसेला. एनएच 31 से मधेली संपर्क पथ के बीच रेलवे का अंडर पास सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है. अंडर पास सड़क से गुजरना खतरे से खाली नहीं रह गया है. गुजरने में थोड़ी सी चूक दुर्घटना का शिकार बना जाती है. बरसात का पानी अंडर पास सड़क में भरने पर यहां से गुजरना बेहद जोखिम भरा हो जाता है. गौरतलब है कि पूर्व से इस जगह सड़क रेल समपार ढाला होकर गुजरता था. सोनपुर रेल प्रबंधन ने कतिपय कारण से समपार रेल ढाला का हटा कर सड़क को अंडर पास से गुजार दिया. मधेली सहित आसपास गांव के ग्रामीणों ने रेल समपार ढाला को हटाने व अंडर पास बनाने का विरोध किया था. बावजूद अंडर पास का रेल द्वारा लिया निर्णय नहीं बदल पाया. जरलाही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंकर कुमार चौधरी ने बताया कि अंडर पास सड़क की मरम्मति अभाव में बदत्तर होती जा रही है. अंडर पास में बरसात के पानी की निकासी नहीं होने से सड़क में गढ्ढे खच्चा बन गया है. जरलाही पंचायत के पूर्व मुखिया शमशाद आलम ने बताया कि अंडर पास के जर्जर सड़क में बरसात का पानी जमा होने से आवागमन करने का विकट समस्या पैदा हो जाती है. विभिन्न माध्यमों से इस ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के बाद इस पर कोई सुधि नहीं लिया गया है. मधेली के ग्रामीण सत्यनारायण मंडल का कहना था कि मधेली गांव से एनएच 31 तक का सड़क अच्छा है. केवल अंडर पास के जगह सड़क की स्थिति बदहाल रहती है. बरसात के समय रात के समय अंडर पास को पार कर आगे बढ़ना दुष्कर हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें