29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांगों का सामूहिक विवाह के लिए निबंधन शुरू

10 नवंबर तक चलेगा निबंधन कार्य

कटिहार. दिव्यांगों के सामूहिक विवाह हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारी को लेकर कोशी, क्षेत्रीय, विकलांग, विधवा, वृद्ध, कल्याण, समिति एवं सेवा विभाग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, उत्तर बिहार और दिव्यांग महापरिवार के तत्वाधान में वर व वधू का निबंधन एवं परिचय समारोह की शुरुआत रविवार को राजस्थान होटल में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ दिनेश, अखिल भारतीय ग्राम विकास प्रमुख मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया. इस अवसर पर डॉ दिनेश ने दिव्यांग महिला मोनिका कुमारी का निबंधन आवेदन फॉर्म भरकर इसका आरंभ किया. उन्होंने कहा कि इस तरह का सामाजिक कार्य संस्था के द्वारा 2010 से ही किया जाना और दिव्यांग वर वधु सामूहिक विवाह के लिए प्रेरित कर राष्ट्रीय एवं समाज के मुख्य धारा से जोड़ना एक अनूठा कार्यक्रम है. प्रांत सेवा प्रमुख राजा राम ने भी संस्था के द्वारा चलाए जा रहे इस अनुठे प्रयास की सराहना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के महासचिव मोहन कुमार ने बताया कि सामूहिक विवाह में दिव्यांग लड़की का 19 वर्ष और लड़का का 21 वर्ष से ऊपर होने पर ही निबंधन एवं विवाह योग होने पर निबंधन किया जाना है. इसके लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति, आवासीय एवं माता-पिता और अभिभावक का सहमति अनिवार्य है. संस्था के सचिव शिव शंकर रमानी ने बताया कि आज निबंधन एवं परिचय समारोह का प्रारंभ किया गया है. सामूहिक विवाह अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर गायत्री विधि से कराया जायेगा. यह निबंधन कार्य 10 नवंबर तक चलेगा. इस अवसर पर मनु शेखर, अवधेश गुप्ता, समर बनर्जी, शुर शंकर मित्रा, लकी दास, गंगा राम चंद्रवंशी, दुर्गा चंद्रवंशी, जूली शर्मा, स्वीटी कुमारी, सत्यनारायन, सुमित्रा, बास्की, विजय कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें