बलिया बेलौन. ग्राम पंचायत तेघड़ा के वार्ड 11 में शनिवार की दोपहर भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी झड़प में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पर सालमारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर घायलों का इलाज कराने के लिए सालमारी लाया. मोइनुद्दीन व अकमल की स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया है. उन्होंने बताया की दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है. कांड संख्या 50/24 दर्ज करते हुए दस नामजद पर मामला दर्ज करते हुए दो को गिरफ्तार किया गया है. अन्य पक्ष की ओर से आवेदन दिये जाने के बाद कांड संख्या 51/24 दर्ज कर लिया गया है. घटना के संबंध में इजहार ने बताया की शनिवार को अपनी जमीन में काम कर रहे थे. वह लोग आकर मारपीट करने लगे. मेरे साथ पिता व भाई गंभीर रूप से घायल हो गये है. पूर्णिया में इलाज चल रहा है. अन्य पक्ष का आरोप है की घटना स्थल के बगल में अपनी जमीन में स्थित स्कूल का टट्टी हटाने के मामले में विवाद हुआ है. मामले पर थानाध्यक्ष ने बताया की दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. अब तक दो की गिरफ्तारी हुई है. मामले की जांच की जा रही है. जो दोषी पाया जायेगा. उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है