29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीबी व चमकी से ग्रसित भिक्षुगृह में रह रही युवती की मौत

टीबी व चमकी से ग्रसित भिक्षुगृह में रह रही युवती की मौत

कहलगांव के रसलपुर थाना क्षेत्र स्थित भिक्षुगृह में रहने वाली 22 वर्षीय युवती जमानी कुमारी की इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में मौत हो गयी. उसे इलाज के लिए लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे गार्ड संजय कुमार साह और एएनएम अनुषा कुमारी का फर्द बयान दर्ज कर बरारी पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बयान में संजय कुमार साह ने जानकारी दी है कि मृतका जमानी कुमारी पिछले कुछ समय से टीबी से ग्रसित थी. इसी बीच कुछ दिन पूर्व उसे चमकी बुखार आ गया था. उसकी स्थिति बिगड़ने के बाद उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गयी. मामले की जानकारी बरारी पुलिस द्वारा संबंधित थाना और जिला प्रशासन को भी दी गयी है. जहरीला पदार्थ खाने से मौत सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित मुंशीपट्टी के रहने वाले मनोहर कुमार मंडल की शनिवार रात जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गयी. मायागंज अस्पताल लाये जाने के क्रम में हुई मृत्यु के बाद रविवार को बरारी पुलिस ने मृतक की पत्नी बोचन देवी का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दिये गये फर्द बयान में बोचन देवी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे उनके पति घर पहुंचे थे. घर आने के बाद वह अपने कमरे में चले गये. दिन 11.30 बजे जब वह उन्हें खाना खाने के लिये उठाने गयी तो पति को बेहोश पाया. इसके बाद उन्होंने अन्य लोगों की मदद से उन्हें स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंची. जहां से उनके पति की स्थिति गंभीर पाकर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल लाये जाने के क्रम में ही उनकी मृत्यु हो गयी थी. वहीं मायागंज अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उनके पति को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने आशंका जतायी है कि किसी प्रकार का जहरीला पदार्थ खाने से उनके पति की मृत्यु हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें