प्रतिनिधि, जमालपुर. 03410 डाउन खातीपुरा-मालदा टाउन स्पेशल तथा 05672 डाउन आनंद विहार-गुवाहाटी स्पेशल सहित कई अन्य ट्रेनों का रविवार को विलंब से परिचालन हुआ़ जिस कारण रेल यात्री परेशान रहे़ जानकारी के अनुसार, 03410 डाउन खातीपुरा-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय शनिवार अपराह्न 15:52 बजे से लगभग 24 घंटे से अधिक विलंब से चलकर रविवार संध्या 16:10 बजे जमालपुर पहुंची. ट्रेन के यात्रियों ने बताया कि इस ट्रेन को खातीपुरा से ही लगभग 16 घंटे विलंब से रीशेड्यूल्ड टाइम पर रवाना किया गया था. जो जमालपुर तक 24 घंटे से अधिक लेट चलने लगी. वहीं 05672 डाउन आनंद विहार-गुवाहाटी स्पेशल का जमालपुर आने का निर्धारित समय 18:30 बजे था, परंतु ट्रेन 3:30 घंटे विलंब से चलकर रात्रि 10:00 बजे जमालपुर आई. जबकि 03459 अप भागलपुर जमालपुर डेमू पैसेंजर अपने निर्धारित समय 23:35 बजे से लगभग 2 घंटे विलंब से चलकर रात्रि 1:47 बजे जमालपुर पहुंची. 03480 डाउन क्यूल-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन रात्रि 11:40 बजे के बजाय 2:40 बजे जमालपुर पहुंची. 03633 अप देवघर-जमालपुर डेमू पैसेंजर 21:20 बजे से लगभग 3 घंटे विलंब से चलकर मध्य रात्रि 12:35 बजे जमालपुर पहुंची. 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस लगभग 1 घंटे लेट चली. जबकि 05551 डाउन रक्सौल-देवघर मेला स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय अपराह्न 13:08 बजे से लगभग 3:30 घंटे विलंब से चलकर संध्या 16:10 बजे जमालपुर पहुंची. 03413 अप मालदा टाउन-नई दिल्ली मेला स्पेशल ट्रेन एक घंटा लेट चलकर जमालपुर पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है