सीतामढ़ी के प्रधान डाकघर में कार्यरत थे विपुल किशन 12 जुलाई को ही राजखंड गांव में हुआ था विवाह औराई. बिजली का करेंट लगने से डाक विभाग में कार्यरत डाकपाल की रविवार को मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही गांव के लोग गम में डूब गये. डाककर्मी की पहचान आलमपुर सीमरी पंचायत के धसना हनुमान नगर टोला निवासी विपुल किशन (25) के रूप में की गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए औराई सीएचसी लाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि घर के बाहर लगे अर्थिंग की चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया. वे सीतामढ़ी स्थित प्रधान डाकघर में डाकपाल के पद पर कार्यरत थे. भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिओम कुमार ने संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि उसका विवाह बीते 12 जुलाई को औराई थाना के राजखंड गांव में हुआ था. घटना के बाद नवविवाहिता राखी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पिता अशोक शर्मा जमशेदपुर में कार्यरत हैं, जबकि माता मीरा शर्मा गृहिणी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है