19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरखों की विरासत को संभालकर रखना हर व्यक्ति का कर्त्तव्य : विनय चौधरी

पुरखों की विरासत को संभालकर रखना हर व्यक्ति का पुनीत कर्तव्य है

बेनीपुर. पुरखों की विरासत को संभालकर रखना हर व्यक्ति का पुनीत कर्तव्य है. यह बातें रविवार को अनुमंडल मुख्यालय अवस्थित कर्पूरी सभाभवन के जीर्णोद्धार कार्य के बाद लोकार्पण कर विधायक सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कही. उन्होंने कहा कि पुरखों के धरोहर को संजोकर रखना हमलोगों दायित्व है. इसके तहत ही 90 के दशक में निर्मित इस भवन की उंचीकरण, सौंदर्यीकरण व चहारदीवारी निर्माण के साथ-साथ भव्य द्वार का निर्माण कराया गया है. यह भवन लोगों के सार्वजनिक कार्यक्रम के क्रियान्वयन में सुलभ उपलब्ध होगा. इस भवन का निर्माण वर्ष 2000 के आसपास आधारभूत संरचना मद से पूर्व विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी की अनुशंसा पर किया गया था. समुचित देखरेख के अभाव में भवन जर्जर अवस्था में पहुंच गया था. विधायक चौधरी ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत विधायक ऐच्छिक कोष से लगभग 30 लाख रुपए की लागत से इस भवन का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया है. विधायक चौधरी ने कहा कि बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में विरासत को संभालने व सम्मान देने का कार्य निरंतर जारी है. इस क्रम में धरौड़ा अयाची मिथिला महिला महाविद्यालय परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पंडित विनोदानंद झा की स्मृति में सभाभवन का निर्माण किया गया है. वहीं बहेड़ी में पंडित हरिनाथ मिश्र के नाम पर सभागार का निर्माण कराया गया है. अगले चरण में प्रखंड कार्यालय परिसर मेंअशोक सम्राट भवन का निर्माण प्रारंभ किया जायेगा. इसकी निविदा की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बीडीओ प्रवीण कुमार को सभा भवन हस्तगत कराते हुए इसकी समुचित देखरेख करने का निर्देश दिया. वहीं आमलोगों को सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए भी न्यूनतम शुल्क लेकर उपलब्ध कराने को कहा. मौके पर प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कीर्ति मोहन झा, प्रेम कुमार झा, मनोज सहनी, अभय कुमार झा, मिथिलेश राय, कुंदन सिंह, पप्पू सिंह, हरेकांत ठाकुर, राम उदगार यादव, राशिद खान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें