कल्याणपुर : चकमेहसी पुलिस ने दो बच्चियों के अपहरण मामले में तीन अपहृता सहित दोनों बच्चियों को बरामद कर लिया है. मामले में डीएसपी विजय महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 165 से बच्चों के लौटने के क्रम में घात लगाये मानव तस्करों ने दो बच्चियों को अपने कब्जे में लेकर कोलकाता के लिए निकल गये. इन दोनों बच्चों के साथ गये अन्य बच्चे ने इस बात की जानकारी घर वालों को दी. परिजनों ने इसकी सूचना चकमेहसी पुलिस को दी. पुलिस ने इसे संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहर्ताओं के बारे में जानकारी ली. लोकेशन को तलाशना प्रारंभ किया. जानकारी के अनुसार उसके मोबाइल नंबर को भी ट्रेस करना शुरू किया. जिसके आधार पर मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग हनुमान मंदिर के पास जब तक बच्ची को लेकर अपहृता पहुंचते पुलिस ने दबिश देते हुए तीनों तस्करों को दोनों बच्चियों के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. समस्तीपुर डीएसपी 2 विजय महतो का बताना है कि पुलिस की सक्रियता के कारण ही इन दोनों बच्चियों को बचाया जा सकता है. डीएसपी का बताना था, कि मालीनगर गांव निवासी बजरंगी कुमार के की तीन वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी व नागेंद्र की चार वर्षीय पुत्री आरती कुमारी को गांव के ही श्याम महतो का पुत्र मोनू कुमार, गन्नौर पासवान का पुत्र शत्रुघ्न पासवान, श्याम महतो की पत्नी सीमा देवी द्वारा पहले से प्लानिंग के अनुसार रेकी कर रहे थे. शनिवार को बच्चों को विश्वास में लेते हुए साथ लेकर निकल गये. डीएसपी ने चकमेहसी थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति के कार्य की प्रशंसा की. इस अभियान में थानाध्यक्ष दिव्या ज्योति कुमारी के साथ पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार व सिपाही मो. नइमुद्दीन, नागेंद्र कुमार व मोहित कुमार भारती को बेहतर कार्य के लिए साधुवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है