21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Today: दिल्ली-यूपी से लेकर बिहार-झारखंड तक भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए आज का मौसम

Weather Forecast Today: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार (29 July) को भी कई राज्यों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने ओडिशा, राजस्थान, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. जानिए आज कैसा रहेगा देश भर का मौसम.

Weather Forecast Today, 29 July Weather: देश के करीब सभी राज्यों में मानसून एक्टिव है. लेकिन कुल इलाकों में बारिश नहीं हो रही है, बारिश की गति काफी कम हो गई है. कई इलाकों में बारिश में कमी आने के बाद उमस भरी गर्मी बढ़ गई है. देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रविवार को बूंदा-बांदी ही हुई. इस कारण उमस भरी गर्मी रही. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि इस पूरे महीने दिल्ली में बारिश होती रहेगी. वहीं उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, झारखंड समेत कुछ और राज्यों में आज यानी सोमवार को बारिश की संभावना है. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम…

Weather Forecast Today Delhi NCR: आज कैसा रहेगा राजधानी दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को दिन में आसमान में बादल छाए रहे. हालांकि हर दिन की तरह दिल्ली एनसीआर में बारिश नहीं हुई. कुछ इलाकों में दोपहर के बाद बूंदाबांदी हुई. रविवार को दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग दो चार होते रहे. रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में सोमवार (29 July Weather) को झमाझम बारिश हो सकती है. बारिश के कारण एक बार फिर तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगस्त के पहले सप्ताह तक दिल्ली में बारिश जारी रहेगी.

Weather Forecast Today UP: यूपी में एक्टिव है मानसून
यूपी में मानसून (Weather Forecast Today UP) फिलहाल एक्टिव है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना है. विभाग ने कहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है.
 
Weather Forecast Today Rajasthan: राजस्थान में बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां
राजस्थान के कई इलाकों में भी मानसून सक्रिय है. रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा. जयपुर, कोटा, और पाली जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. जयपुर मौसम केद्र ने कहा कि रविवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक कोटा में 26.3 मिलीमीटर , जयपुर में सात मिमी और जालोर में 4.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, कोटा में तेज बारिश के कारण चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया है. मौसम केंद्र ने कहा है कि अगले पांच से सात दिन तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. केंद्र ने बताया कि कोटा, उदयपुर, अजमेर व जोधपुर के कई इलाकों में अगले दो-तीन दिन कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. जयपुर, भरतपुर और बीकानेर के कई हिस्सों में अगले दो से तीन दिन हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है.

Weather Forecast Today Jharkhand: कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के कारण झारखंड के कई हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 जुलाई से एक अगस्त तक कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि 31 जुलाई को लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रांची और खूंटी जिलों के कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है.

Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
बिहार में फिलहाल मानसून कमजोर है. बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी पड़ने लगी है, वहीं  किसानों को माथे पर भी चिंता की लकीर आने लगी है. इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में जो निम्न दबाव का क्षेत्र बना है उससे कारण बिहार के कई जिलों में आने वाले समय में बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र का अनुमान है कि बिहार के भागलपुर, खगड़िया,मुंगेर, कटिहार, जमुई, पूर्णिया, किशनगंज,  बांका, सहरसा, सुपौल, दरभंगा,  मधेपुरा, अररिया, समेत कई और जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने महीने को अंतिम दो दिनों में कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

Weather Forecast Today Odisha: ओडिशा में अगले चार दिनों में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी और उससे लगे बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों और गंगीय पश्चिम बंगाल में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण ओडिशा के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. तेज बारिश के कारण महानदी में इस मौसम में पहली बार बाढ़ का पानी छोड़े जाने के बाद ओडिशा सरकार ने सात निचले जिलों के हाई अलर्ट जारी किया है.

Weather Forecast Today Rain: आज कहां हो सकती है बारिश
स्काई मेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. केरल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

Also Read: हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले से इजराइल में मौत का तांडव, मच गई चीख पुकार, Israel ने दी कड़ी चेतावनी

UPSC के 3 छात्रों की मौत मामले में कोचिंग के मालिक-कॉर्डिनेटर गिरफ्तार, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें