हुगली. कैंसर रोगी कृष्णेंदु बनर्जी के इलाज का खर्च जुटाने के लिए म्यूजिक कंसर्न का आयोजन 18 अगस्त को चंडीतला वीडियो कार्यालय के पास विद्यासागर कम्युनिटी हॉल में किया जायेगा. कृष्णेंदु बनर्जी चंडीतला स्थित गरल गाछा हाइस्कूल में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं. वह ब्लड कैंसर से पीड़ित है. इनका बोन मेरो ट्रांसप्लांट किया जाना है, जिस पर करीब 25 लाख रुपये खर्च होंगे. उनका इलाज टाटा मेमोरियल सेंटर में चल रहा है. चंडीताला के प्रकृति और बरिज हाटी तरुण संघ ने शिक्षक के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग करने का भरोसा दिया है. यह जानकारी हुगली जिला परिषद के शिक्षा संस्कृति विभाग के कर्माध्यक्ष सुबीर मुखर्जी ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी. अग्निकल्प संस्था के कौशिक शील, चंडीतला प्रोक्टर के प्रदीप राय ने आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है