रांची. रातू रोड में एलिवेटेड कॉरिडोर की ढलाई के लिए नया तरीका निकाला गया है. ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने के लिए ढलाई के काम के लिए कंक्रीट प्रेशर वाहन को कॉरिडोर के ऊपर चढ़ा दिया गया. पंडरा में बने रैंप के माध्यम से वाहन को लाहकोठी तक लाया गया और ढलाई की गयी.
लाहकोठी तक ढलाई का काम हो गया
कॉरिडोर का काम करा रही कंपनी के इंजीनियरों ने पाया कि ट्रैफिक की समस्या को लेकर ढलाई का काम करने में परेशानी आ रही है. सामान्य तौर पर नीचे से प्रेशर मशीन के माध्यम से ऊपर तक मेटेरियल डाला जा रहा था. इससे परेशानी हो रही थी. ऐसे में अब प्रेशर वाहन को ही ऊपर चढ़ाया जा रहा है. प्लांट से ढलाई के लिए कंक्रीट मेटेरियल लेकर वाहन रैंप के माध्यम से ऊपर तक आ रहे हैं, फिर यहां प्रेशर से ढलाई का काम हो रहा है. अभी लाहकोठी तक ढलाई का काम हो गया है. अब इसके आगे सेंटरिंग आदि का कार्य कराया जायेगा. इसके बाद ढलाई के लिए इसी सिस्टम को अपनाया जायेगा. यानी नीचे के ट्रैफिक को डिस्टर्ब नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है