रांची. मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के वीर बुद्धू भगत स्विमिंग स्टेडियम में आयोजित 14वीं जूनियर व सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का समापन रविवार को किया गया. इसमें 489 अंक के साथ टाटा स्टील ओवरऑल चैंपियन बना. वहीं बेस्ट स्विमर ग्रुप फोर के बालक वर्ग में अयान गांधी ने दो स्वर्ण व बालिका में स्नेहा मजूमदार ने तीन स्वर्ण पदक जीता. ग्रुप चैंपियनशिप बालक व बालिका में रांची विजेता और टाटा स्टील उप विजेता बना. बेस्ट स्विमर गुप थ्री के बालक में अर्णव आनंद पांच स्वर्ण व बालिका में रिचा साहू ने दो स्वर्ण पदक जीता. वहीं बेस्ट स्विमर ग्रुप वन के बालक में ईशान गौतम सिंह पांच व रिद्धिमा तिवारी ने पांच स्वर्ण जीता. समापन समरोह की मुख्य अतिथि झारखंड तैराकी संघ की अध्यक्ष बरखा सिन्हा व विशिष्ट अतिथि भूटानी ग्रुप के निर्मल कुमार जैन व जेएसएसपीएस के मुकुल टोप्पो ने विजेता को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर झारखंड स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव उपेंद्र तिवारी, शैलेंद्र तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है