22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध क्राॅसिंग पर स्कूल बस में ट्रेन ने मारी टक्कर, चार घायल

दनियावां/फतुहा. फतुहा-इस्लामपुर रेल मार्ग पर दनियावां और लोहंडा हाॅल्ट के बीच चंदकूरा राइस मिल के निकट अवैध रेलवे फाटक पर डीएमयू सवारी गाड़ी की चपेट में आकर एक निजी स्कूल की मिनी बस के परखचे उड़ गये.

दनियावां/फतुहा. फतुहा-इस्लामपुर रेल मार्ग पर दनियावां और लोहंडा हाॅल्ट के बीच चंदकूरा राइस मिल के निकट अवैध रेलवे फाटक पर डीएमयू सवारी गाड़ी की चपेट में आकर एक निजी स्कूल की मिनी बस के परखचे उड़ गये. इस घटना में मिनी बस में सवार चार लोग जख्मी हो गये, जिसमें गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निजी स्कूल हिलसा के संचालक द्वारा बच्चों के आवागमन के लिए कुछ दिन पूर्व ही नयी मिनी बस की खरीदारी की गयी थी. रविवार को दोपहर स्कूल की मिनी बस पर सवार होकर चार लोग विद्यालय के प्रचार प्रसार करने के लिए करायपरसुराय थाना क्षेत्र के चंदकूरा गांव गये थे. गांव से लौट के क्रम में चंदकूरा राइस मिल के निकट दोपहर लगभग 3.15 बजे हिलसा से फतुहा की ओर जा रही डीएमयू सवारी गाड़ी की चपेट में आकर मिनी बस के परखचे उड़ गये. ट्रेन बस को खींचकर लगभग 100 मीटर दूर तक ले गयी. मिनी बस पर सवार चार लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों की पहचान बेगूसराय जिले के खपरैल गांव निवासी मोहम्मद अली शाह के पुत्र मोहम्मद सोहराम, हिलसा थाना क्षेत्र के विद्यापुरी मोहल्ला निवासी स्वर्गीय रामाधीन प्रसाद के पुत्र सूरज कुमार इसी मोहल्ला के जय गोप के पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गयी है. जबकि एक अन्य जख्मी की पहचान नहीं हो पायी है. इसमें गंभीर रूप से जख्मी सूरज कुमार समेत एक अन्य को पीएमसीएच रेफर कर दिया है. चंदकूरा राइस मिल के निकट रेलवे फाटक नहीं रहने से यह घटना घटी है. ग्रामीणों की मानें तो रेलवे विभाग के अधिकारियों से फाटक लगाए जाने की गुहार लगाए जाने के बावजूद अभी तक ना तो फाटक लगा है और ना ही खुले फाटक पर कोई रेलवे की कर्मचारी की तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें