17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संसाधन मंत्रालय में बहाली के नाम पर ली जा रही परीक्षा रद्द, छात्रों का हंगामा

जल संसाधन मंत्रालय में अपर डिवीजनल क्लर्क (यूडीसी), स्टेनो और मल्टी टास्किंग ऑफिसर (एमटीएस) के पदों पर बहाली के नाम पर रविवार को ली गयी परीक्षा 10 मिनट में ही रद्द कर दी गयी.

संवाददाता, पटना

जल संसाधन मंत्रालय में अपर डिवीजनल क्लर्क (यूडीसी), स्टेनो और मल्टी टास्किंग ऑफिसर (एमटीएस) के पदों पर बहाली के नाम पर रविवार को ली गयी परीक्षा 10 मिनट में ही रद्द कर दी गयी. इससे नाराज अभ्यर्थियों ने जम कर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी. रविवार को बाईपास थाना क्षेत्र के धवलपुरा स्थित सनराइज इनोवेशनस ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर में दो पाली में परीक्षा होनी थी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरु हुई. 10 मिनट के बाद ही परीक्षा हॉल में केंद्र संचालक ने जानकारी दी कि परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. यह बोलकर केंद्र संचालक और स्टाफ वहां से निकल गये. इसके बाद गुस्साये छात्रों ने बाइपास को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बाईपास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. अचानक आधे सिस्टम के सर्वर ने काम करना कर दिया बंद पुलिस ने जब ऑनलाइन परीक्षा केंद्र के संचालक सुबोध कुमार से पूछताछ की उसने बताया कि दो शिफ्ट में करीब 260 अभ्यर्थी एग्जाम देने वाले थे. एग्जाम शुरू होने के कुछ देर बाद ही आधे सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया. जब परीक्षा लेने वाली एजेंसी को फोन लगाया गया, तो उधर से भी कोई जवाब नहीं आया, तो संचालक को लगा कुछ गड़बड़ है. इधर, एसडीपीओ पटना सिटी (टू) गौरव कुमार ने कहा कि सर्वर खराब होने के बाद परीक्षा नहीं ली जा सकी. मामले की जांच की जा रही है. वेबसाइट बना कर निकाली गयी थी 1185 पदों पर बहाली अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड और वैकेंसी के विज्ञापन में जल संसाधन मंत्रालय और जलाशय संसाधन परिषद लिखा हुआ है, जबकि जल संसाधन मंत्रालय का नाम बदल जल शक्ति मंत्रालय पेयजल और स्वच्छता विभाग हो गया है. वैकेंसी में दिये गये लिंक पर जब क्लिक किया गया, तो संबंधित विभाग की वेबसाइट खुली ही नहीं. आशंका है कि जालसाजों ने जल शक्ति मंत्रालय के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना यूडीसी, स्टेनो और एमटीएस के 1185 पदों पर बहाली निकाल करोड़ों की ठगी की है. 40 शहरों में था सेंटर, पटना में एक जगह हो रहा था एग्जाम विज्ञापन में दिया गया था कि देश के 40 शहरों में यह ऑनलाइन परीक्षा होगी. पटना में इसके लिए एक सेंटर था. परीक्षार्थी रवि कुमार, संगीता कुमारी, सतीश राय, रंजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि परीक्षा समय से शुरू हुई, लेकिन आधे का सिस्टम काम ही कर रहे थे. कई बार केंद्र संचालक से कहा गया, लेकिन उन्होंने कहा कि सर्वर इश्यू है. बाद में केंद्र संचालक ने सूचना दी कि परीक्षा रद्द कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें