13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदनकियारी में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध बालू उत्खनन व तस्करी

बिरखाम गोवाई नदी व इजरी नदी से बालू उठाव कर किया जाता है अवैध तरीके से भंडारण

प्रतिनिधि, चंदनकियारी.

चंदनकियारी प्रखंड में अवैध रूप से बालू का उत्खनन व तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. प्रखंड स्थित दामोदर नदी, गोवाई नदी व इजरी नदी से बालू उठाव कर विभिन्न क्षेत्रों में प्रति ट्रैक्टर 2000 रुपये और प्रति हाइवा 20000 से 25000 रुपये में बेचा जाता है. बालू तस्कर जगह-जगह बालू का अवैध रूप से भंडारण किये हुए हैं. अमलाबाद ओपी क्षेत्र से सटे धनबाद जिले के सुदामडीह थाना अंतर्गत दामोदर नदी से ट्रैक्टर से बालू उठाव किया जाता है. साथ ही भोजूडीह ओपी क्षेत्र के गोवाई नदी, चंदनकियारी क्षेत्र के बिरखाम गोवाई नदी व इजरी नदी से बालू उठाव कर विभिन्न स्थानों पर अवैध तरीके से भंडारण किया जाता है. ट्रैक्टर से बालू उठाव कर स्टॉक लाइसेंस प्राप्त स्टॉक पर भंडार किया जाता है. जहां से हाइवा से स्टॉक चालान पर बेचा जाता है. वहीं बरमसिया ओपी क्षेत्र के गोवाई नदी आड़ीता घाट, तसर कुंवा नदी मोहनपुर घाट व कसाईनदी चढ़ीया भिट्ठा घाट से अवैध रूप से बालू की तस्करी की जाती है. बालू तस्कर सरकारी योजना के तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं में बालू सप्लाई करते हैं. सरकारी योजनाओं के संवेदक सुरक्षा के लिए बंगाल का चालान का इस्तेमाल करते हैं. सरकार द्वारा कई वर्षों से बालू घाटों का आवंटन नहीं किया गया है. सरकार के निर्देशानुसार अक्तूबर माह तक बालू उठाव पर प्रतिबंध लगा हुआ है. खनन विभाग द्वारा अवैध बालू परिचालन के खिलाफ छापेमारी की सूचना माफियाओं को पूर्व में ही हो जाती थी, जिससे कुछ घंटे पहले परिचालन बंद हो जाता है.

ओमप्रकाश महथा व संजय महथा के खिलाफ केस दर्ज :

भोजूडीह क्षेत्र में अवैध बालू भंडारण की शिकायत के बाद अवैध बालू भंडारण हटाया जा रहा था, जिसकी सूचना डीसी को दी गयी. उपायुक्त की सख्ती से निर्देश के बाद शनिवार को अवैध बालू तस्करी के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी कर अवैध रूप से भंडारित 37,5 00 घनफीट बालू जब्त किया गया. खनन विभाग ने चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत भोजूडीह पश्चिमी पंचायत के ग्राम गुंडलीभिट्ठा में अवैध रूप से बालू भंडारित पाया गया था. खनन विभाग बोकारो के खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने रविवार को महथा इंटरप्राइजेज के बालू भंडारण का आकलन किया. उन्होंने संचालक की ओर से प्रस्तुत भंडारण संबंधी कई कागजातों की जांच की. मामले में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने ओमप्रकाश महथा और संजय महथा के विरुद्ध अमलाबाद ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें