24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा एसोसिएशन के आंदोलन के दौरान मारपीट, वाहनों में तोड़फोड़

हाइवा एसोसिएशन ने की घटना की कड़ी निंदा

फोटो है, 28 निरसा 7 में प्रदर्शन करते लोग व 8 में घायल कृष्णा निरसा. निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति के आंदोलन के दौरान शनिवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचाया. इस दौरान निरसा जामताड़ा रोड स्थित सिंदरी मोड़ में धनबाद तेतुलमारी क्षेत्र के कई हाइवा में तोड़फोड़ की गयी. वहीं दो हाइवा के खलासी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इनमें एक खलासी तेतुलमारी निवासी कृष्णा नामक की स्थिति गंभीर है. उसका इलाज चौधरी नर्सिंग होम कतरास में चल रहा है. इधर इस घटना के विरोध में धनबाद, कतरास तेतुलमारी के हाइवा मालिकों ने निरसा क्षेत्र की एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को उसी क्षेत्र के कोलियरी में जबरन रोक दिया. बाद में दोनों पक्ष के प्रबुद्ध लोगों के बीच गोविंदपुर में रविवार की देर शाम बैठक हुई. पीड़ित हाइवा मालिकों ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही. वहीं निरसा हाइवा स्वावलंबी सहकारी समिति के अध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी, संरक्षक संजय सिंह एवं सचिव श्रीकांत पांडेय ने घटना की निंदा की. कहा कि संगठन अपने स्तर से इसकी जांच कर रहा है. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी. इधर निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति ने मंगलवार से रेल रोको आंदोलन शुरू करने का अल्टीमेटम दिया है. इसे लेकर रविवार की देर शाम प्रबंधन पक्ष के खिलाफ नारेबाजी की गई. हाइवा मालिकों का एक समूह सांसद ढुलू महतो एवं दूसरा समूह पूर्व विधायक अरूप चटर्जी से मिलकर समस्या पर बात की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें