20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली कोचिंग हादसा: दिल्ली से तान्या का शव लेकर औरंगाबाद पहुंचे पिता, कहा- सब कुछ खत्म हो गया

दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई. जिसमें एक बिहार के औरंगाबाद की छात्रा तान्या भी शामिल थी. तान्या का शव सोमवार को उसके घर लाया गया. तान्या की मौत से उसके परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है

Delhi Coaching Centre Flooded: दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर स्थित राउ आईएएस कोचिंग सेंटर (RAU’s IAS Coaching Centre) में हुए हादसे में अपनी जान गंवाने वाली औरंगाबाद की तन्या सोनी का पार्थिव शरीर सोमवार को औरंगाबाद के नवीनगर मंगल बाजार स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुंचा. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. तन्या के निधन से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है.

औरंगाबाद पहुंचा तान्या का शव

तीन साल पहले आईएएस अधिकारी बनकर अपने परिवार और गांव का मान बढ़ाने की चाहत लेकर तान्या दिल्ली गई थी. जहां एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई. सोमवार को तान्या का शव नवीनगर पहुंचते ही कोहराम मच गया. जैसे ही दिल्ली से एंबुलेंस घर पहुंची, देखते ही ही परिजन चीत्कार उठे. पिता विजय सोनी, मां बबिता सोनी सहित तमाम परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इस घटना से नवीनगर में गम के साथ-साथ आक्रोश भी नजर आया. दिल्ली में तान्या मां व एक भाई के साथ में रहती थी

Also Read: ‘तान्या हमारे बिहार की बच्ची थी…’ संसद में पप्पू यादव ने दिल्ली कोचिंग हादसे से जुड़ी लापरवाही पर खड़े किए सवाल

घर की दहलीज पर कदम रखते ही चीत्कार उठे पिता

पिता घटना के बाद दिल्ली से ही तान्या का शव लेकर नवीनगर पहुंचे और घर की दहलीज पर कदम रखते ही चीत्कार उठे. बेटी के शव के साथ पिता ने घंटों सफर तय किया. घर पहुंचते ही उनके सब्र का बांध टूट गया. बिलखते हुए कहा कि सबकुछ खत्म हो गया.

परिजनों ने की जांच की मांग

परिजनों ने स्पष्ट कहा कि दिल्ली सरकार की नाकामी और ध्वस्त व्यवस्था का शिकार उनकी बेटी हुई है. इस मामले की गंभीरता से जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो. आम लोगों ने भी कहा कि इस तरह की घटना से दिल्ली शर्मसार हुई है.

विधायक ने की घटना की निंदा

इस घटना से पूरा शनिचर बाजार सदमें में दिखा. मां-बाप इतने सदमे में थे कि वे कुछ भी जवाब नहीं दे पा रहे थे. नवीनगर विधायक विजय सिंह उर्फ डब्लू सिंह के साथ-साथ अन्य कई समाजसेवियों ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया. विधायक ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि मामला गंभीर है और उसे विधानसभा में उठाया जायेगा.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें