बड़कागांव.
सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालय में हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठे. बड़कागांव से तीन किमी दूर स्थित 500 मीटर ऊंची बुढ़वा महादेव पहाड़ में सुबह 3:00 बजे से शिव भक्तों ने कांवर लेकर व जल उठाकर पहाड़ में चढ़कर बुढ़वा महादेव मंदिर में जल चढ़ाया. पूजा अर्चना करने वालों में महिलाएं, पुरुष, युवक-युवतियों व बच्चे शामिल थे. मुख्य अतिथि जिप सदस्य सुनीता देवी, उप प्रमुख वचन देव कुमार भी मौजूद थे. मंदिर में सर्वप्रथम पूजा करने वालों में राज मेहता, अवधकिशोर मेहता, शिबू मेहता, प्रमोद सोनी, अंकित कुमार समेत अन्य भक्त हैं. मेला को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष सुरेश महतो, कोषाध्यक्ष बालेश्वर महतो, उपाध्याय सरजू महतो, प्रेमचंद कुमार, वीरेंद्र कुमार, विवेक कुमार दांगी, राजू मेहता, विकास कुमार, शिव कुमार, त्रिवेणी प्रसाद शामिल है. बुढ़वा महादेव के अलावा बड़कागांव के राम जानकी मंदिर, राधेश्याम मंदिर, पकरी बरवाडीह शिव मंदिर, सांढ के शिव मंदिर, नयाटांड़ शिव मंदिर, बादम, तालश्वर शिव मंदिर, हरली शिव मंदिर, महुंगाई कला शिव मंदिर में भी पूजा-अर्चना की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है