23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beauty tips: चेहरे की चमक और रंगत को बनाए रखने के लिए उपाय

Beauty tips: गर्मियों में तेज धूप और उमस से चेहरे की रंगत काली हो जाती है और स्किन पर टैनिंग हो जाती है. जिससे चेहरा मुरझाया दिखने लगता है. इस लेख में जानिए कुछ आसान ब्यूटी टिप्स जिनसे आप अपने चेहरे की खोई रंगत और चमक वापस पा सकते हैं.

Beauty tips: गर्मियों में तेज धूप और उमस से हमारे चेहरे की रंगत काली हो जाती है. धूप में निकलने से स्किन पर टैनिंग हो जाती है जिससे चेहरा काला और मुरझाया दिखने लगता है. आज इस लेख में हम आपको कुछ आसान ब्यूटी टिप्स बता रहे हैं जिन्हे अपनाकर आप अपने चेहरे की खोई रंगत और चमक वापस हासिल कर सकते हैं.

धूप से बचाव

धूप से बचने के लिए आप जब भी घर से बाहर निकलें तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें. सनस्क्रीन लगाने से आपकी स्किन धूप के हानिकारक किरणों से बची रहती है. इसके अलावा, आप छाते या टोपी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also Read: Fashion Tips: साड़ी पहनना लगता है मुश्किल तो फॉलो करें ये टिप्स

Also Read: Home and Lifestyle: मानसून आते ही कूलर एसी बंद, पैक करने से पहले ऐसे करें सफाई

चेहरे को साफ रखें

त्वचा की सफाई बहुत जरूरी है. दिन में दो बार अपने चेहरे को अच्छे से धोएं. इसके लिए आप कोई अच्छा सा फेसवॉश जो आपके स्किन के लिए ठीक हो का उपयोग करें. यह आपकी त्वचा से गंदगी और तेल को हटाने में मदद करेगा.

नींबू और शहद

एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. नींबू में विटामिन सी होता है जो त्वचा की रंगत को निखारता है और शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करने का काम करता है.

Also Read: Welcome Baby Girl: बिटिया के जन्म के बाद ऐसे करें घर पर स्वागत

दही और बेसन

एक चम्मच दही और एक चम्मच बेसन को मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़ दें और फिर पानी से धो लें. दही में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन की टैनिंग को हटाता है और बेसन चेहरे को साफ और मुलायम बनाता है.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल का उपयोग भी त्वचा की रंगत में सुधार करता है ये बहुत फायदेमंद होता है. ताजे एलोवेरा जेल को निकालकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और रातभर छोड़ दें. सुबह गुनगुने पानी से धो लें. एलोवेरा त्वचा को ठंडक और नमी प्रदान करता है.

Also Read: Vastu Tips: इस दिशा में रखें गणेशजी की मूर्ति, पैसों की नहीं होगी कमी

चावल का आटा और दूध

एक चम्मच चावल का आटा और थोड़ा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मलें और फिर पानी से धो लें. इससे डेड स्किन सेल्स हटेंगी और चेहर में निखार आएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें