15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी की क्राइम लिस्ट पर जेडीयू का पलटवार, पूछा- सत्ता में रहते हुए आपका ट्विटर क्यों हो गया था मौन?

बिहार में अपराध और कानून व्यवस्था पर लगातार सियासत जारी है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आए दिन सोशल मीडिया एक्स पर क्राइम बुलेटिन जारी करते हैं. उन्होंने सोमवार को भी एक बुलेटिन जारी किया. जिसका जदयू ने पलटवार किया है.

Bihar Politics: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने 53 आपराधिक वारदातों की लिस्ट जारी करते हुए कहा कि ‘हर जिले से आ रही चीख और गोलियों की आवाज, ये है बिहार में डबल इंजन NDA का महाचौपट राज’. जिसके बाद जदयू ने भी पलटवार किया है. जदयू ने सवाल करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव भी 38 महीने सत्ता में भागीदार रहें, उस वक्त उनका ट्विटर क्यों मौन हो जाता था.

नीतीश सरकार में अपराध कर कोई बच नहीं सकता : जदयू

जदयू विधान पार्षद सह प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में कोई भी अपराधी अपराध कर कानून के जबडे़ से बच नहीं सकता. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गठबंधन सरकार में तेजस्वी यादव पहली बार 21 महीने तक और फिर दूसरी बार 17 महीने तक सत्ता के भागीदार रहे. उस दौरान भी आपराधिक घटनाएं होती थी. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होती थी.

सत्ता में रहते हुए आपका ट्विटर क्यों हो गया था मौन?

तेजस्वी यादव से सवाल पूछते हुए नीरज कुमार ने कहा कि सत्ता में कुल 38 महीने तक भागीदार रहते उनका ट्वीटर मौन क्यों हो जाता था? साथ ही सत्ता में भागीदार रहते अपराध के खिलाफ हुई कार्रवाई की सच्चाई से उन्होंने अपनी आखें बंद कर ली थी क्या? नीरज कुमार ने अपराध को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा पेश दावे को महज आंकड़ेबाजी बताया और सही तरीके से तथ्यों की जांच कर आरोप लगाने की सलाह दी है.

अपराध दर की श्रेणी में बिहार का स्थान 21वां

नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव अखबार की कतरनों के आधार पर राज्य में अपराध को लेकर फर्जी दावा करते हैं, जबकि उनके किए दावों में कई घटनाएं घटित नहीं पायी गयी. उन्होंने कहा कि अखबारी कतरनों के आधार पर राजनीति करने वाले तेजस्वी यादव को आज जनता ने कतरन समझकर राजनीति के हाशिए पर ला खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि एनसीआरबी आंकड़ा 2022 के मुताबिक देशभर में अपराध दर की श्रेणी में बिहार का स्थान 21वां है, लेकिन तेजस्वी यादव को ये अच्छी बातें दिखाई नहीं देती हैं.

Also Read: हाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर में 4 की मौत, 5 महिलाएं घायल

क्या कहा था तेजस्वी यादव ने

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि बिहार में चारों तरफ से आती चीखें, गोलियों की आवाजें, लहू से लथपथ सड़कें और गलियां और खून से सने अखबार बता रहे हैं कि राज्य में महा मंगल राज है. एनडीए के लिए मंगल राज की असली परिभाषा यही है. पिछले कुछ दिनों की आपराधिक घटनाओं को लेकर तेजस्वी ने 53 घटनाओं की एक सूची जारी की है.

तेजस्वी यादव की लिस्ट में मधुबनी में युवक की गोली मार हत्या, बेगूसराय में महिला की हत्या, पटना में छात्र की हत्य, सीवान में एक शख्स की धारदार हथियार से हत्या, बेगूसराय में युवती की पीट-पीटकर हत्या,आरा में युवक की गोली मारकर हत्या, पटना के मार्केट में 15 से 20 बाइक सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, जिसमें अनेक घायल, एक की मौत हुई सहित अन्य घटनाएं शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें