लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग सेंटर (Delhi IAS Coaching) में हुए हादसे में मृत छात्रों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है. अखिलेश यादव ने पत्र में लिखा है कि आपसे अनुरोध है कि सरकार को निर्देश दें कि मृतक छात्रों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए. इस घटना के लिए जिम्मेदारी तय की जाए और तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए.
जिम्मेदार कौन, क्या कार्रवाई हो रही है?
सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में भी कोचिंग में हुए हादसे पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि घटना बहुत दर्दनाक है. यूपीएससी के स्टूडेंट जो तैयारी कर रहे थे, आखिरकार प्लानिंग और एनओसी देने की अधिकारियों की है. जिम्मेदार कौन है, उनके खिलाफ कार्रवाई क्या हो रही है? क्या ये सरकार बुलडोजर चलाएगी कि नहीं.
दो छात्राओं और एक छात्र की हुई थी मौत
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हुई थी. इसमें एक छात्र श्रेया यादव यूपी के अंबेडकर नगर जिले की निवासी थी. जबकि दूसरी छात्रा तान्या बिहार के औरंगाबाद जिले की निवासी थी. वहीं नवीन दलविन केरल के एर्नाकुलम का निवासी था.