Bihar Sampark Kranti Express train: नयी दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सोमवार को मुजफ्फरपुर पहुंचने से पहले दो हिस्सों में बंट गयी. घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुदीराम बोस पूसा स्टेशन के पास हुई. कपलिंग टूटने के कारण ट्रेन का इंजन और एक कोच पटरी पर दौड़ने लगा. बाकी 19 कोच पीछे छूट गये. इस घटना के दौरान इंजन और एक बोगी 100 मीटर तक आगे चली गयी. इसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी. जिसके बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
जनरल से लेकर एसी कोच में सफर कर रहे यात्री बाहर निकल आये. कुछ मिनटों में ही दो हिस्सों में बंटी ट्रेन के पास हजारों की संख्या में कर्पुरीग्राम और खुदीराम बोस पूसा स्टेशनों के आसपास के स्थानीय लोग जुट गये. घटना के बाद तत्काल रेलवे के कर्मियों ने इंजन को बोगी से जोड़ा, वहीं पूसा स्टेशन पर जांच के लिए ट्रेन को रोका गया. हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई. घटना के बाद समस्तीपुर रेलवे मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है. इसके कारण ट्रेन डेढ़ घंटे से ज्यादा लेट हुई है.
कपलिंग टूटने की घटना के बाद ट्रेन बिहार संपर्क क्रांति 4 घंटे विलंब से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दोपहर के 2.14 बजे पहुंची. जानकारी के अनुसार ट्रेन सुबह के 9.42 बजे समस्तीपुर से खुली थी, वहीं खुदीराम बोस पूसा के पास 10.03 बजे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी. ऐसे में मुजफ्फरपुर में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा, लगातार यात्री पूछताछ केंद्र से लेकर टीटी से ट्रेन विलंब होने का कारण पूछ रहे थे.
सोमवार को सुबह 10.03 बजे सोनपुर मंडल के कर्पुरीग्राम और खुदीराम बोस पूसा स्टेशनों के बीच किमी 46-04 के समीप गाड़ी सं. 12565 दरभंगा-नयी दिल्ली एक्सप्रेस के इंजन से दूसरे व तीसरे डिब्बे के बीच की कपलिंग खुल गयी थी. कर्मचारियों द्वारा इसे दोबारा जोड़ दिया गया. वहीं 11.15 बजे यह गाड़ी सुरक्षित रूप से आगे रवाना हो गयी. इस घटना में किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है.
वैशाली सहित दिल्ली जाने वाली सभी गाड़ी हुई लेट
समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर कपलिंग टूटने की घटना के बाद सुबह के समय नयी दिल्ली जाने वाली सभी गाड़ियां लेट हो गयी. गाड़ी संख्या-12553 वैशाली एक्सप्रेस 1.25 घंटे लेट दोपहर के 12.15 में मुजफ्फरपुर पहुंची, वहीं गाड़ी-02563 बरौनी-नयी दिल्ली क्लोन स्पेशल 4.30 घंटे लेट दोपहर के 2 बजे व गाड़ी-02569 दरभंगा-नयी दिल्ली क्लोन साढ़े चार घंटे लेट दोपहर के 1.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची. सभी गाड़ियों के लेट होने के कारण प्लेटफॉर्म संख्या- एक से लेकर दो व तीन पर यात्रियों के भीड़ के कारण पैर रखने की जगह नहीं थी.
घटना के बाद यात्रियों का लिया गया फीडबैक
इस घटना के बाद जब ट्रेन आगे के लिये रवाना हुई तो रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेन के यात्रियों से फीडबैक लिया गया. झटका लगने के बाद इंजन और बोगियों के अलग-अलग होने की सूचना के बाद सफर कर रहे, काफी संख्या में यात्री घबरा गये, उसके बाद रेलवे की ओर से एसी से लेकर सभी कोच में घूम कर रेलवे के कर्मियों ने यात्रियों से पूछताछ की, वहीं बताया कि अब सबकुछ सामान्य हो गया है.
नराणपुर अनंत से आरपीएफ की टीम ने संभाला मोर्चा
सूचना के बाद तत्काल नाराणपुर अनंत पोस्ट से आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में टीम पूसा घटना स्थल पर पहुंची, जहां भीड़ को नियंत्रण करने के साथ यात्रियों को समझाया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि दोपहर तक अप लाइन में सभी गाड़ियों को सुरक्षित रवाना किया गया.
डीआरएम ने कहासमस्तीपुर रेलमंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि कपलिंग खुल जाने के कारण घटना हुई है. बाद में उसे जोड़ दिया गया. इस दौरान बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 13.18 बजे रवाना हुई .