22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमचंद जयंती समारोह चार अगस्त को होगा आयोजित

व्यवहार न्यायालय के पास होगा आयोजन

नवादा कार्यालय.

कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद्र के जयंती सप्ताह के अंतर्गत चार अगस्त को 11 बजे दिन से नवादा व्यवहार न्यायालय के उत्तर स्थित स्व जेहल प्रसाद मंडप, विधायक विभा देवी के कार्यालय परिसर में प्रेमचंद जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में जिलेभर के प्रगतिशील विचारधारा के साहित्यकार व साहित्य प्रेमियों का जुटान होगा. प्रलेस के सचिव अशोक समदर्शी व अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त बयान देते हुए बताया कि समारोह का आयोजन प्रगतिशील लेखक संघ ने किया है. इसमें प्रेमचंद और साझी विरासत विषय पर गहन विचार-विमर्श किया जायेगा. पहले सत्र में उद्घाटन सत्र, दूसरे में उद्बोधन सत्र और तीसरे में कवि सम्मेलन सत्र निर्धारित है. संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि प्रेमचंद का कथा संसार सामाजिक एकता और साझी संस्कृति का आइना है, जिसे आज हर हाल में अक्षुण्ण रखने की जरूरत है. सामाजिक ताने-बाने को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए आज भी प्रेमचंद की प्रासंगिता महत्वपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें