21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपेन कास्ट खदान में बेहतर सुरक्षा के लिए एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह को मिला पुरस्कार

एनटीपीसी पकरी-बरवाडीह कोयला खनन परियोजना को ओपेन कास्ट कोयला खदान में बेहतर सुरक्षा के लिए प्रथम पैन इंडिया खदान सुरक्षा का तीसरा पुरस्कार मिला.

खदान सुरक्षा में पंकरी बरवाडीह को मिला पुरस्कार गर्व की बात : शिवम प्रतिनिधि, हजारीबाग एनटीपीसी पकरी-बरवाडीह कोयला खनन परियोजना को ओपेन कास्ट कोयला खदान में बेहतर सुरक्षा के लिए प्रथम पैन इंडिया खदान सुरक्षा का तीसरा पुरस्कार मिला. यह कार्यक्रम खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के तहत कोलकाता के बिस्वा बांग्ला सम्मेलन केंद्र में आयोजित था. इसका उद्देश्य कोयला, धातु, तेल और गैस क्षेत्रों में सर्वोत्तम सुरक्षा प्रथाओं को प्रदर्शित करने में एनटीपीसी की अहम भूमिका थी. यह पुरस्कार डीजीएमएस द्वारा गठित समिति खदानाेंं में मनायी जानेवाली खान सुरक्षा सप्ताह में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर कंपनियों को चयन के बाद यह पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार खान महानिरीक्षक और डीजीएमएस के महानिदेशक प्रभात कुमार ने एनटीपीसी के निदेशक (ईंधन) और एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड (एनएमएल) के अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव और पकरी-बरवाडीह परियोजना के प्रमुख फैज तैयब को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया. कार्यक्रम में कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष, एनटीपीसी के निदेशक (ईंधन), सीआइएल की सहायक कंपनियों के सीएमडी और निदेशक, एनएमडीसी, एमओआइएल, एचसीएल, सेल, यूसीआइएल के सीएमडी और निदेशक और टाटा स्टील और हिंडाल्को जैसी प्रमुख निजी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल थे. खान एजेंट टीएसएमपीएल के निदेशक और कोयला खनन मुख्यालय और टीएसएमएल के वरिष्ठ अधिकारी चंद्र शेखर भी शामिल थे. प्रभात कुमार ने एनटीपीसी की दृढ़ प्रतिबद्धता को मजबूत सुरक्षा संस्कृति बनाये रखने और सर्वोत्तम सुरक्षा प्रथाओं को लागू करने के लिए सराहना की. एनटीपीसी के निदेशक (ईंधन) शिवम श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के प्रयास खनन उद्योग में सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देती है. खदान सुरक्षा पुरस्कार जैसी प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोहों में दोहरी पुरस्कार पाना पकरी-बरवाडीह के खनन क्षेत्र में सुरक्षा, नवाचार और परिचालन उत्कृष्टता का प्रमाण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें