मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा-मुंगेर एनएच 80 सड़क पर मेदनीचौकी थानान्तर्गत खावा के पास सोमवार की अहले सुबह एक तेज रफ्तार हाइवा ने एक 56 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी और हाइवा चालक मुंगेर की तरफ फरार हो गया. मृतक की पहचान खावा निवासी युगल शर्मा का पुत्र 56 वर्षीय राम उदय शर्मा के रूप में की गयी. घटना सुबह साढ़े पांच बजे की है. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़ आक्रोशित होकर शव को एनएच 80 सड़क पर रखकर जाम कर दिया. घटना की सूचना पर मेदनीचौकी पुलिस थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंच कर जाम कर रहे मृतक के आश्रितों व अन्य लोगों को मुआवजा देने के आश्वासन पर जाम को हटाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क जाम करीब दो घंटे तक हुआ. जिसमें सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. उधर, आकस्मिक दुर्घटना में हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. कुछ लोगों का कहना था कि मृतक सुबह में शौच के लिए घर से निकला था और एनएच 80 सड़क पार कर रहा था. वहीं कुछ लोगों ने सड़क किनारे चल रहे अधेड़ को किनारे जाकर कुचलते हुए हाइवा के फरार हो जाने की बात कही. मृतक को तीन बेटा व तीन बेटी है. तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है. मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. दुर्घटना से इस परिवार के कमाऊ व्यक्ति का नुकसान हो गया. इस संबंध में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है