25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों के समर्थन में एनएचएम कर्मियों की हड़ताल जारी

मांगों के समर्थन में एनएचएम कर्मियों की हड़ताल जारी

मांगों को लेकर जमकर की नारेबाजी सहरसा . बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले अपने मांगो को लेकर स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम कर्मचारी, संविदा पर एएनएम ए ग्रेड फैमिली, प्लानिंग काउंसेलर पिछले कई दिनों से कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष हड़ताल पर बैठे सभी एनएचएम कर्मी ने जमकर नारेबाजी कर फेस अटेंडेंस को वापस लेने सहित समान काम के लिए समान वेतन, विगत कई महीनो से रुके मानदेय, वेतन भुगतान, बुनियादी सुविधाओं सहित विभिन्न मांगो को लेकर सीएचओ संयोजक दिनेश कुमार, नरेंद्र गुर्जर, अजमल, ललिता कुमारी, पूजा, उषा, चंदन, महेंद्र, अभिमन्यु, शुभम, विश्वजीत, रूपा चौधरी सहित अन्य ने अपनी आवाज बुलंद की. साथ ही मांग पूरी होने तक हड़ताल पर बने रहने की बात कही. मौके पर बिहार अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला मंत्री शरद कुमार, बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष नंद कुमार खां, जिला मंत्री धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, सावन कर्ण, कुमार प्रियांशु, पवन किशोर सिंह, संजय मोहंती ने इनकी मांगों का समर्थन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें