आज भी धरने पर बैठेंगे शिक्षक, कल से आरंभ होगा आमरण अनशन, प्रतिनिधि, मुंगेर. शिक्षक प्रोन्नति की अधिसूचना जारी किये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ समन्वयक समिति के बैनर तले एमयू के शिक्षक सोमवार को दो दिवसीय धरने पर बैठ गये. जिसमें शिक्षक संघ के चरणबद्ध आंदोलन के तहत मंगलवार को भी धरना के बाद समिति के सदस्य बुधवार से विश्वविद्यालय में आमरण अनशन पर बैठेंगे. समन्वयक समिति के अध्यक्ष डॉ देवराज सुमन ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षक प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. राजभवन के निर्देशानुसार इस प्रक्रिया को शुरू किया तथा सभी कमेटियों के माध्यम से इसे पूरा किया गया है. इसकी सूची भी तैयार हो चुकी है. बावजूद अधिसूचना को जारी करने में लेट-लतीफ हो रहा है. जबकि शिक्षकों को ससमय प्रोन्नति मिलना चाहिए और यह उनका वाजिब हक है. उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ मांग करती है कि करीब 80 शिक्षकों के प्रोन्नति की अधिसूचना जल्द से जल्द जारी की जाये, ताकि एमयू के शिक्षकों को प्रोन्नति समय पर मिल सके. उन्होंने कहा कि हम सभी शिक्षक हैं. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी हमारे विद्यार्थियों के लिये भी आवश्यक है. इसे लेकर ही दो दिवसीय धरना अपराह्न 3 से शाम 5 बजे तक दिया जा रहा है. आंदोलन के तहत मंगलवार को भी शिक्षक धरने पर बैठेंगे. बुधवार से विश्वविद्यालय के समक्ष आमरण अनशन किया जायेगा. इस दौरान धरना पर एमयू के वित्त पदाधिकारी डा. रंजन कुमार, पीआरओ डा. प्रियरंजन तिवारी, डिप्टी रजिस्ट्रार डा. अंशु कुमार राय, डीएसडब्ल्यू डा. भवेश चंद्र पांडेय, खेल पदाधिकारी डा. ओम प्रकाश, डा. अभय कुमार, बीआरएम कालेज के प्राचार्य डा. अजीत कुमार ठाकुर, डा. चंदन कुमार, कंचन कुमारी, प्रो. सत्यादित्य कुमार सहित अन्य शिक्षक बैठे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है