21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैन श्वेतांबर सभा की पहल पर मना गुलाबबाग ज्ञानशाला का संपर्क पखवाड़ा

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा गुलाबबाग के निर्देशन में बीते रविवार को दो चरणों में गुलाबबाग ज्ञानशाला द्वारा संपर्क पखवाड़ा मनाया गया.

पूर्णिया. श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा गुलाबबाग के निर्देशन में बीते रविवार को दो चरणों में गुलाबबाग ज्ञानशाला द्वारा संपर्क पखवाड़ा मनाया गया. प्रथम चरण में पेरेंट्स मीटिंग एवं द्वितीय चरण में जुलाई माह में जन्मे बच्चों का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा ज्ञानशाला गीत ‘अर्हम अर्हम की वंदना’ से हुई. सभा अध्यक्ष सुशील जी संचेती, ज्ञानशाला समिति सदस्य धर्मचंद जी श्रीमाल , महासभा प्रभारी नेमचंद जी बैद एवं ज्ञानशाला प्रशिक्षिका बबीता जी मालू ने ज्ञानशाला के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए और ज्ञानशाला की विशेष जानकारियां दी. उन्होंने समाज के 4 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों से ज्ञानशाला आने का आग्रह किया. ज्ञानशाला की ज्ञानार्थी रिद्धवी संचेती, खुश गोलछा एवं दिव्यांशी सुराणा ने इस मौके पर सुंदर प्रस्तुति दी. अभिभावकों के दिल की बात ज्ञानशाला के साथ कार्यक्रम में महावीर जी चोपड़ा , सुनीता संचेती एवं आयुषी चोपड़ा ने अपने-अपने विचार रखे तथा कुछ प्रश्नोत्तरों की श्रृंखला भी चली. द्वितीय चरण में ‘जैन संस्कार विधि’ से जुलाई माह में जन्मे तीन ज्ञानार्थी लक्ष्य बोरड, नैतिक छलानी तथा अवनी चोपड़ा का जन्मोत्सव प्रशिक्षिका रेखा डागा द्वारा सम्पन्न कराया गया. कार्यक्रम के आयोजन में गुलाबबाग ज्ञानशाला समिति ,ज्ञानशाला संयोजिका प्रशिक्षिका हेमा भंसाली सहित सभी प्रशिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा. कार्यक्रम में सभा ,तेरापंथ महिला मंडल , युवक परिषद एवं तेरापंथ कन्या मंडल तथा ज्ञानार्थी व अभिभावक सहित लगभग 125 लोगों की उपस्थिति रही. मुख्य प्रशिक्षिका सीमा डूंगरवाल ने आभार प्रकट किया तथा कुशल संचालन प्रशिक्षिका किरण पुगलिया ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें