27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चितरा के लापता व्यवसायी का रेल ट्रैक पर मिला शव

चितरा के व्यवसायी मणिलाल राय का शव जामताड़ा जिला के मिहिजाम थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है.

प्रतिनिधि, चितरा.

चितरा कोलियरी स्थित न्यू कॉलोनी में वर्षों से राशन दुकान चला रहे खागा थाना क्षेत्र के महतोडीह गांव निवासी 69 वर्षीय मणिलाल राय का शव रविवार की रात जामताड़ा जिला के मिहिजाम थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है. आरपीएफ द्वारा शव को मिहिजाम पुलिस के हवाले कर दिया गया. उसकी पहचान मृतक के परिजनों ने उसके कपड़े से की है. परिजन विनय राय ने बताया कि मणिलाल रविवार से लापता थे. इसे लेकर चितरा थाने में सोमवार को गुमशुदगी का आवेदन दिया गया था. मृतक के नाती विनय कुमार ने बताया कि रविवार को नाना मणिलाल रविवार को तीन बजे खाना खाकर दुकान के बकाया पैसे का तगादा करने की बात कहकर निकले थे. उसके बाद देर तक वापस नहीं आने पर हमलोगों ने काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं नहीं मिला. इधर-उधर पूछताछ करने पर पता चला कि वे जामताड़ा चले गये. सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि मिहिजाम में शव बरामद किया गया. बताया कि उनका शव बेवा और जामताड़ा के बीच रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है. परिजन वरुण राय, लखन कुमार राय, किशोर कुमार राय, भीम प्रसाद भोक्ता, विष्णु प्रसाद राय, सुदामा कुमार राय, सुरेश चंद्र राय समेत अन्य रो रो कर बुरा हाल था. वहीं, व्यवसायी की मौत की खबर से न्यू कॉलोनी और उनके गांव महतोडीह में शोक की लहर दौड़ गयी है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.

————————————————————

जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र की घटना

सोमवार की सुबह परिजनों ने दर्ज करायी थी गुमशुदगी की शिकायत

रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजन, कपड़ों से की पहचानB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें