अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच की ओर से नाथनगर स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुसूदन झा ने की. बैठक में प्रमुख रूप से बिहार बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में अंगिका छात्र-छात्राओं को शामिल करने के लिए डीईओ से रिक्ति भेजने के लिए पत्राचार करने पर सहमति बनी. मंच के महासचिव सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने कहा कि अंगिका के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. बिहार की अन्य भाषाओं को शिक्षक भर्ती परीक्षा में जोड़ा गया, लेकिन अंगिका को छोड़ दिया गया. हमलोग जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर अंगिका की रिक्ति भेजने की मांग करेंगे. इसके साथ ही संगठन का पुनर्गठन कर विस्तार देने पर सहमति बनी. राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुसूदन झा ने कहा कि अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच का 2024 में महाधिवेशन होगा. इसके लिए अगली बैठक में तिथि का निर्धारण होगा. बैठक में झारखंड प्रदेश महासचिव प्रदीप प्रभात, राधेश्याम चौधरी, अनिरुद्ध प्रभाष, नाटककार साथी सुरेश सूर्य, गीतकार साथी इंद्रदेव, कार्यकारी महामंत्री देवेश पोद्दार, रौशन कुमार वर्णवाल, प्रदेश महासचिव सुधीर प्रोग्रामर के अलावा महिला अध्यक्ष ललिता कुमारी, बबिता कुमारी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है