सीतामढ़ी. जिले के सोनबरसा प्रखंड की भलुआहा पंचायत के उप मुखिया को एक बार फिर मुखिया की कुर्सी संभालने का मौका मिलेगा. हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में डीएम ने सोनबरसा बीडीओ को कोर्ट के आदेश की जानकारी दी है. उन्होंने बीडीओ को भलुआहा मुखिया बिल्टू राय को सभी वित्तीय दायित्वों से मुक्त करने के साथ ही पंचायत के खाता संचालन पर तुरंत रोक लगाने का आदेश दिया है. वहीं, उप मुखिया को मुखिया के कार्यों का संचालन करने के लिए अपने स्तर से प्राधिकृत करने को कहा है.
— नेपाली नागरिकता के चलते फंसे बिल्टू राय
गौरतलब है कि नेपाली नागरिकता के चलते बिल्टू राय उर्फ बिलट राय उर्फ बिलट प्रसाद यादव को मुखिया की कुर्सी से दूसरी बार हाथ धोना पड़ा है. पूर्व में राज्य निर्वाचन आयोग ने नेपाली नागरिकता के चलते बिल्टू राय को मुखिया की कुर्सी से हटा दिया था. बाद में राय हाइकोर्ट की शरण में चले गए थे. कोर्ट ने सुनवाई के बाद आयोग के आदेश पर रोक लगा दिया था. उसके बाद फिर से राय मुखिया बन गए थे. गत दिन सुनवाई में कोर्ट द्वारा राय की याचिका में कोई दम नहीं होने की बात कह खारिज करने के साथ ही अंतरिम आदेश को निरस्त कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है