• मूल जाति प्रमाण पत्र
• मूल दिव्यांग प्रमाण पत्र • मूल आधार कार्ड • नियोजन पत्र • मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक व स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र • डीएलएड, बीएड प्रमाण पत्र • दक्षता, बीटीईटी, एसटीईटी, सीटीईटी प्रमाण पत्र — तिथिवार होगा शिक्षकों की काउंसलिंग विभाग के स्तर से जारी शिड्यूल के अनुसार एक अगस्त से लगातार उच्च माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष तो दो अगस्त से लगातार माध्यमिक शिक्षकों का काउंसलिंग होगी. इसी तरह तीन अगस्त से लगातार स्नातक कोटि के सभी विषय के शिक्षक, पांच अगस्त से लगातार मूल कोटि के उर्दू, बंगला व शारीरिक शिक्षक एवं छह अगस्त से लगातार मूल कोटि के सामान्य शिक्षकों का काउंसलिंग किया जाएगा. बताया गया है कि वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थियों को अपने पैन कार्ड के साथ विभिन्न प्रमाण पत्रों का स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति भी साथ लाना है. साथ ही सक्षमता परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र, समिति में जमा किये गए वैसा पासपोर्ट साइज का तीन फोटो व बैंक अकाउंट नंबर के साथ पासबुक की प्रति भी लाना अनिवार्य है.— प्रतिदिन पांच स्लॉट में सम्पन्न होगा काउंसलिंग
• पहला स्लॉट- 09 बजे से 10.30 बजे तक• दूसरा स्लॉट- 10.30 बजे से 12 बजे तक
• तीसरा स्लॉट- 12 बजे से 1.30 बजे तक
• चौथा स्लॉट- 01.30 बजे से 3 बजे तक
• पांचवा स्लॉट- 03 बजे से 4.30 बजे तक
— मोबाइल पर मिलेगा टाइम स्लॉट की सूचना
वेरिफिकेशन के लिए पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड मोबाइल व आधार कार्ड के साथ पहुंचना होगा. जिस पर उन्हें एसएमएस व ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप्प के माध्यम से टाइम स्लॉट की सूचना दी जाएगी. वेरिफिकेशन स्थल में प्रवेश का आधार यही होगा. विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि वेरिफिकेशन में भाग लेने वाले शिक्षक अभ्यर्थी अधिकतम तीन दिनों के लिए ऑफिसियल ड्यूटी पर माने जाएंगे. वहीं वेरिफिकेशन के लिए निर्धारित टाइम स्लॉट में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थी के लिए वेरिफिकेशन समाप्ति की निर्धारित तिथि के पश्चात अलग से तिथि व टाइम स्लॉट निर्धारित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है