20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी में बिजली खपत 325 से बढ़कर 340 मेगावाट

पूर्वी चंपारण जिले में गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की खपत भी बढ़ी है. लेकिन लो वोल्टेज के साथ ट्रीप की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं.

मोतिहारी.पूर्वी चंपारण जिले में गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की खपत भी बढ़ी है. लेकिन लो वोल्टेज के साथ ट्रीप की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं. विभाग की माने तो अधिक लोड होने के कारण फेज उड़ रहा है. तो कहीं लो वोल्टेज की समस्या हो रही है. बिजली कट व तुरंत आने के बाबत विभाग का कहना है कि यह समस्या भी अधिक लोड के कारण है. कट होने के बाद ट्रांसफार्मर पर लोड घट जाता है, जिसके कारण आधा या एक मिनट में आ जाती है. समस्या समाधान के लिए विभाग तात्पर्य है, लेकिन कई जगह ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जगह नहीं मिल रहा है. विभाग का कहना है कि इस गर्मी में 325 से बढ़कर 340 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है. जो बारिश के पूर्व की गर्मी में 220 से 250 मेगावाट खपत हो रही थी. अभी गर्मी में करीब 94 करोड़ का बिजली उपभोक्ता उपभोग कर रहे है. सूत्रों के अनुसार केवल शहरी क्षेत्र में 8 से 10 हजार एसी लगे हैं जिससे घर में ठंढी हवा तो बाहर गर्म हवा निकल रही है. कई लोग एसी अनवरत चला रहे है ऐसे बिजली खपत आवश्यकता से अधिक बढ़ी है.

चार दिन में लगे आठ ट्रांसफार्मर

शहरी क्षेत्र में जहां ट्रीप की समस्या थी, उन जगहों पर आठ ट्रांसफार्मर बदले गये हैं. इनमें चिलवनिया, आनंद धाम, भवानीपुर जिरात, नाका एक, शांतिपुरी, पंचमंदिर, छोटा बरियारपुर, कैलाश नगर व रधुनाथपुर आदि है.

ट्रांसफॉर्मर के लिए नहीं मिल रही जगह

शहर के चांदमारी, बलुआ टाल सीटी कार्ट, जानपुर, श्रीकृष्ण नगर में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जगह नही मिल रहा है. विभाग का कहना है कि जहां भी इस तरह की समस्या है और ट्रांसफार्मर के लिए जगह उपलब्ध है, वहां तुरंत ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा.

क्या कहते हैं अधिकारी

लो वोल्टेज व ट्रीप की समस्या अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने से ही दूर होगा, समस्या वाले क्षेत्र के लोग जगह उपलब्धता की सूचना दे, जांच कर ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा. पिछली गर्मी की अपेक्षा 100 मेगावाट अधिक बिजली की खपत हो रही है, जो करीब 94 करोड़ प्रतिमाह की है. चोरी से बिजली जलाने व एसी चलाने वालों के खिलाफ छापेमारी के लिए टीम गठित किया गया है.

गौतम गोविंदा,अधीक्षण अभियंता, मोतिहारी अंचल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें