बरवाडीह.भारत सरकार के 2025 तक टीवी रोग उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी वयस्कों का एक अगस्त से बीसीजी टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में प्री रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इस संबंध में टीवी रोग के वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक निशिश कुमार ने बताया कि भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक टीवी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है. पूर्व में नवजात शिशुओं को बीसीजी का टीकाकरण लगाया जाता था. जो टीबी रोग पर प्रभावी माना गया है, लेकिन टीबी रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को निर्धारित मापदंड के तहत बीसीजी का टीका लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बीसीजी का टीका लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है