भभुआ सदर. भभुआ सदर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिकरा गांव स्थित एक घर के अंदर भूसा में छुपा कर रखा गया चार लाख रुपये कीमत का 15 पैकेट गांजा बरामद किया है. इस मामले में सिकरा गांव निवासी दो सगे भाइयों को पुलिस ने पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. धराये गांजा तस्कर सगे भाई सिकरा गांव निवासी बबुआ बिंद के बेटे शिवबचन बिंद और गुड्डू कुमार बताये जाते हैं. धराये गांजा को लेकर सोमवार को एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने सदर थाने में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि अधौरा के रास्ते ऑटो से गांजे की बड़ी खेप लायी जा रही है. सूचना पर पुलिस द्वारा रेकी की गयी, तो पता चला कि गांजे की खेप सिकरा गांव निवासी शिवबचन बिंद के घर में रख दी गयी है. इसके बाद सदर थाने के तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर लकी आनंद के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गयी, जिसके द्वारा सिकरा गांव स्थित शिवबचन बिंद के घर पर छापा मारा गया, तो घर के अंदर बने दो कमरों में रखे भूसे के ढेर से छुपा कर रखा कुल 15 पैकेट गांजा बरामद किया गया है. इसकी अनुमानित कीमत बाजार में चार लाख बतायी जा रही है. मामले में गृहस्वामी शिवबचन बिंद और गांजा के धंधे में संलिप्त उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है