22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मपुर जल चढ़ाने गयी मां बेटी की सड़क हादसे में मौत

पति भी गया था गुप्ताधाम, हादसे की खबर सुनकर वापस आया

सहार.

प्रखंड क्षेत्र के एकवारी की मां-बेटी की बक्सर जिले के ब्रह्मपुर बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ में पूजा-पाठ करने जाने के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जानकारी के अनुसार एकवारी निवासी सोनू सोनी की 25 वर्षीया पत्नी दुर्गावती देवी अपने पुत्र शंकर सोनी तथा तीन वर्षीय पुत्री रोशनी को लेकर ससुर अजय सोनी के साथ ब्रह्मपुर भगवान शिवमंदिर में पूजा-अर्चना करने मोटरसाइकिल से रविवार को जा रही थी. इसी दौरान ब्रह्मपुर के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने के कारण मां- बेटी बुरी तरह से जख्मी हो गयीं, जिन्हें ब्रह्मपुर पुलिस के द्वारा इलाज के लिए बक्सर भेजा गया, जहां डॉक्टर ने मां- बेटी को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद प्रशासन के द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. सोमवार को गांव में मां-बेटी के शव आने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं पति सोनू सोनी भी गुप्ताधाम पूजा पाठ करने गया था, जहां घटना की सूचना मिलने के बाद घर लौटा. इसके बाद दाह संस्कार किया गया. घटना की सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य मीना कुमारी और भाजपा नेता घनश्याम राय एकवारी परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया तथा प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मुहैया कराने की मांग की है. सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल : मां बेटी की मौत ने खोली श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था की पोल प्रशासन द्वारा बाबा बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार परेशानी ना हो. इसको लेकर रविवार की देर शाम से ही सभी प्रकार के वाहनों को प्रवेश पर रोक व मजिस्ट्रेट सहित पुलिस के जवानों के तैनात करने की घोषणा की गयी थी, लेकिन इसके बावजूद रविवार की देर शाम तक मंदिर रोड में वाहन दौड़ते रहे, जिसका नतीजा यह हुआ कि ट्रैक्टर के धक्के से मोपेड सवार मां बेटी की मौत हो गयी. अगर वाहन प्रवेश पर रोक रहती, तो शायद मां-बेटी की जान बच सकती थी. सोमवारी के दिन भी पुलिस के सामने से दौड़ते रहे वाहन रविवार की देर शाम मां बेटी की मौत के बाद प्रशासन सचेत नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें