28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 18 वर्ष बाद 301 पदों पर दो से 10 सितंबर तक होगी होमगार्ड जवानों की भर्ती

अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा नवीन पुलिस केंद्र में दो पालियों में ली जायेगी

आरा.

जिले में 18 वर्षों के बाद विज्ञापन संख्या-01/2006 के अंतर्गत बहाल होनेवाले 301 होमगार्ड जवानों की भर्ती प्रक्रिया जिलाधिकारी के प्रयास के बाद सितंबर माह से शुरू होने जा रही है. इसको लेकर 18 जुलाई को जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष गृहरक्षक चयन समिति भोजपुर राजकुमार की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में विज्ञापन संख्या-01/2006 के स्वच्छ नामांकन की तिथि निर्धारित करने का निर्णय लिया गया था. इसके आलोक में भोजपुर जिले के 14 प्रखंडों में होमगार्ड जवानों के 301 पद पर शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा दो सितंबर से शुरू होने जा रही है. होमगार्ड के जवानों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा दो सितंबर से 10 सितंबर तक दो पालियों में न्यू पुलिस केंद्र भोजपुरी में संपन्न होगी. पहली पाली में शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 8:00 बजे सुबह से 12:00 दोपहर तक संपन्न होगी. वहीं, दूसरी पाली 1:00 अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक होगी. जिला समादेष्टा गृहरक्षा वाहिनी सुभाष सिंह ने बताया कि आवेदनकर्ता शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा से संबंधित सूचनाएं जिला के वेबसाइट bhojpur.nic.in. तथा फोन नंबर 06182-242038 से प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भोजपुर जिले में इस विज्ञापन में कुल 301 पदों पर बहाली की जानी थी, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 247 होमगार्ड जवानों के पद तथा 54 शहरी क्षेत्र में होमगार्ड जवानों के पद पर बहाली होनी है.

आवेदक बहाली के दौरान कौन-कौन डॉक्यूमेंट लायेंगे साथ : शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को अपने निर्धारित प्रखंड व तिथि को आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, पावती रसीद, तीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ ससमय उपस्थित होना होगा.

किस प्रखंड की किस तारीख को होगी बहाली : जिले के 14 प्रखंडों में से दो सितंबर को बिहिया और अगिआंव प्रखंड की बहाली होगी. वहीं, तीन सितंबर को पीरो व सहार प्रखंड, चार सितंबर को बड़हरा और चरपोखरी प्रखंड, पांच सितंबर को सदर आरा और गड़हनी प्रखंड, छह सितंबर को शाहपुर और संदेश प्रखंड, सात सितंबर को उदवंतनगर और तरारी प्रखंड, नौ सितंबर को जगदीशपुर और कोईलवर प्रखंड तथा 10 सितंबर को आरक्षित श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें