21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिलोकपुर गांव में शौच करने गये वृद्ध की संदिग्ध हालात में मौत

त्रिलोकपुर गांव में सोमवार को शौच करने गये वृद्ध की संदिग्ध हालात मौत हो गयी. परिजनों ने भूमि विवाद में गांव के ही कुछ लोगों पर तेजाब डाल कर हत्या का आरोप लगाया है.

करगहर. त्रिलोकपुर गांव में सोमवार को शौच करने गये वृद्ध की संदिग्ध हालात मौत हो गयी. परिजनों ने भूमि विवाद में गांव के ही कुछ लोगों पर तेजाब डाल कर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक दारोगा पासवान (65) बताये जाते हैं. शरीर पर कई जगह जले हुए का निशान है. त्वचा भी हट गयी है, जिससे तेजाब डालने की आशंका जतायी जा रही है. सूचना पर पहुंची करगहर थाने की पुलिस जांच में जुट गयी है. नाती ने बताया कि उसके दादाजी सुबह आठ बजे गांव के बाहर शौच गये थे. वहीं पर आये चार-पांच लोगों द्वारा उन पर तेजाब से हमला किया गया, जिससे लहूलूहान होकर खेत में गिर गये थे. ग्रामीणों द्वारा जानकारी देने पर वे लोग मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को उठा कर पास स्थित बोरिंग पर ले गये. नाती ने बताया कि वहां चार लोग खड़े थे, जिनके हाथ में बोतल थी. परिजनों को देख वे सभी भाग निकले. बताते हैं कि तब तक दारोगा पासवान की मौत हो गयी थी. परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. करगहर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि त्रिलोकपुर गांव में बुजुर्ग की मौत हुई है. परिजनों ने तेजाब डाल कर हत्या की बात कही है. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. फॉरेंसिक टीम के पहुंचने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. वहीं, भभुआ से मौत की कारणों की जांच करने पहुंचे फोरेंसिक टीम डेहरी के लैब इंचार्ज प्रभात कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव को देखने से प्रतीत होता है कि मृतक की मौत इलेक्ट्रिक शॉर्ट से हुई है. बावजूद इसके परिजनों की आशंका पर मृतक के शरीर पर मौजूद कपड़े को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा जायेगा. तभी वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें