13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाउन नहीं मिला तो टाल दी डिलीवरी, प्रसव पीड़ा से 10 घंटे तड़पती रही गर्भवती

गाउन नहीं मिला तो टाल दी डिलीवरी, प्रसव पीड़ा से 10 घंटे तड़पती रही गर्भवती

– मायागंज अस्पताल के स्त्री रोग व प्रसव विभाग की लापरवाही सामने आयी वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल के स्त्री रोग व प्रसव विभाग में लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. बेलहर संग्रामपुर की गर्भवती महिला रानी देवी को उनके परिजन रविवार रात को प्रसव के लिए लाये थे. लेकिन प्रसव के दौरान पहने जाने वाला गाउन नहीं रहने के कारण प्रसव को करीब 10 घंटे तक टाला गया. इस दौरान गर्भवती महिला दर्द से परेशान रही. डिलीवरी के लिए परिजन हेल्थ मैनेजर, हॉस्पिटल मैनेजर, नर्स व अन्य हेल्थ कर्मियों से मदद की गुहार लगाते रहे. कहीं से मदद नहीं मिली. परिजन मदद मांगने इमरजेंसी विभाग के कंट्रोल रूम भी गये लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. कई विभाग में भटकने के बाद भी डिलीवरी नहीं हो पायी. आखिरकार सोमवार सुबह गाउन की व्यवस्था की गयी और सुबह नौ बजे के आसपास डिलीवरी हुई. मामले पर मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि स्त्रीरोग व प्रसव विभाग में गाउन नहीं था. रात में काफी परेशानी हुई है. सोमवार को गाउन उपलब्ध करा दिया गया. मामले पर निर्देश दिया गया है कि सभी सामान की पड़ताल रोजाना दोपहर को होगी. आगे ऐसी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. रविवार के अवकाश के कारण हुई समस्या : रविवार के अवकाश के कारण व्यवस्था में गड़बड़ी हुई. शनिवार को कर्मचारी आधी तैयारियों के बीच घर निकल गये. रविवार रात में डॉक्टर को जब गाउन की जरूरत पड़ी तो यह कहीं नहीं दिखा. विभाग के हर आलमीरा में ढूंढ़ा गया. जब गाउन नहीं मिला तो परिजन के सामने बहाना बनाया गया कि डिलीवरी में अभी समय लगेगा. सोमवार को डिलीवरी होगी. परिजनों ने बताया रात अधिक होने के कारण डिलीवरी के लिए अन्य जगह नहीं ले गये. सोमवार सुबह नौ बजे प्रसव कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें