28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से पहले तैयारी करें पूरा, कटावग्रस्त क्षेत्रों में कटाव निरोधी कार्य में लायें तेजी: आयुक्त

विद्युत आपूर्ति अंचल बेगूसराय व खगड़िया के अधीक्षण अभियंता से स्पष्टीकरण

विद्युत आपूर्ति अंचल बेगूसराय व खगड़िया के अधीक्षण अभियंता से स्पष्टीकरण, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार सिंह ने कहा कि बाढ़ आने से पहले तैयारियों को पूरी कर लें. कटावग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर वहां कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ करें. वे सोमवार को प्रमंडल स्तरीय बैठक में विभागवार समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे. आयुक्त ने बैठक में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर विद्युत आपूर्ति अंचल बेगूसराय व खगड़िया के अधीक्षण अभियंता व उप निदेशक समाज कल्याण, मुंगेर प्रमंडल मुंगेर से स्पष्टीकरण पूछा. आयुक्त ने बाढ़ के दृष्टिगत अधीक्षण अभियंता खगड़िया व भागलपुर अंचल को बाढ़ नियंत्रण के लिए कटावग्रस्त क्षेत्रों में कटाव निरोधी कार्य करने का निर्देश दिया. वहीं क्षेत्रीय निदेशक पशुपालन को बाढ़ के दौरान पशुओं के लिए चारा का दर निर्धारण करने, पशु टीकाकरण, पेयजल सहित उनके आश्रय स्थल के कार्यों को पूर्ण करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. उप निदेशक कल्याण को छात्रावास का निरीक्षण कर वहां की सारी व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक को प्रखंड के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीइओ को निर्देशित करने का निर्देश दिया. आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता सिंचाई अंचल खड़गपुर को गंगा पंप नहर सूर्यगढ़ा के कार्यों को पूरा करने तथा अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध कराने में सहयोग करने का निर्देश दिया. कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने उप निदेशक कल्याण को प्रमंडल के सभी दिव्यांगों को चिह्नित करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना की समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता लघु सिंचाई अंचल मुंगेर को सभी इच्छुक लाभुकों के आवेदनों के सभी अद्यतन डाटा को पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया. आयुक्त ने अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को ससमय सभी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को उपलब्ध कराना सभी पदाधिकारियों की जिम्मेवारी है, इस लिए इसमें कोई कोताही नहीं बरते. मौके पर आयुक्त के सचिव अरविंद कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवव्रत मिश्रा सहित अन्य सभी अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें