23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप व डाउन रूट की कई ट्रेनें काफी विलंब से चलकर पहुंची जमालपुर

सोमवार को अप व डाउन, दोनों रूट की कई ट्रेनें विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इस कारण रेल यात्री परेशान रहे.

प्रतिनिधि, जमालपुर. सोमवार को अप व डाउन, दोनों रूट की कई ट्रेनें विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इस कारण रेल यात्री परेशान रहे. इस सिलसिले में 03484 डाउन नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस 9:30 घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. 13031 अप हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस लगभग डेढ़ घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. जबकि 05552 डाउन देवघर-रक्सौल स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से सवा चार घंटे विलंब से चलकर मध्य रात्रि 2:15 बजे जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय रात्रि 22:00 बजे है. 05597 अप जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल लगभग 1 घंटा लेट चलकर सुबह 5:50 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय 4:45 बजे है. इसी प्रकार 13236 डाउन दानापुर- साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 9:52 बजे के बजाय लगभग 2 घंटा विलंब से चलकर 11:56 बजे जमालपुर आयी. 03484 डाउन नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस लगभग 9:30 घंटे विलंब से चलकर अपराह्न 12:30 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 3:08 बजे था. इसके अतिरिक्त एक अन्य मेला स्पेशल ट्रेन भी 4:30 घंटे लेट चलकर जमालपुर आई. 08645 डाउन रांची-भागलपुर मेला स्पेशल ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 9:20 बजे था, परंतु यह ट्रेन अपराह्न 13:50 बजे जमालपुर पहुंची.

कल कंट्रोल रूप से होगा हावड़ा-गया एक्सप्रेस का परिचालन

जमालपुर. हावड़ा डिवीजन के गुस्कारा रेलवे स्टेशन पर 31 जुलाई बुधवार को ट्रैक मेंटेनेंस कार्य को लेकर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण उधर से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि बुधवार को 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस को 25 मिनट के लिए रास्ते में कंट्रोल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें