14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव की चौखट पर भक्तों ने लगायी मुरादों की अर्जी

सावन की दूसरी सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा और भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्तों ने भांग-धतुरा के संग जल अर्पित कर अपनी मुरादों की अर्जी लगायी.

सावन की दूसरी सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा और भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्तों ने भांग-धतुरा के संग जल अर्पित कर अपनी मुरादों की अर्जी लगायी. भगवान भोलेनाथ को रिझाने के लिए भक्त अहले सुबह से ही मंदिर और शिवालय पहुंचने लगे. सुबह सात बजते-बजते शिवालयों में भक्तों का तांता लग गया. क्रमवार रूप से भक्तों ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया. भगवान भोलेनाथ की भक्ति का यह नजारा अमूमन शहर के सभी शिवालयों में दिखा. आलम यह रहा कि सिटी के सौरा नदी से जल भर कर लोग अलग-अलग शिवालयों में गये और जलाभिषेक किया.

सिटी के सौरा घाट शिवालय पर दिखा अद्भुत नजारा

पूर्णिया. सावन की दूसरी सोमवारी का अद्भुत नजारा पूर्णिया सिटी के सौरा घाट शिवालय में दिखा जहां भक्तों ने बोल बम के जयकारा के साथ सौरा में श्रद्धा की डुबकी लगायी और शिवालय में जल अर्पित किया. इस मौके पर महिला भक्तों के एक जत्था ने दूध चढ़ाया और भगवान शिव से मन्नतें मांगी. यहां करीब तीन बजे से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी. नदी में सुरक्षा के लिए तैनात एसडीआरएफ की टीम को देख इस सोमवार को दहशत जैसा कोई माहौल नहीं था. पूर्णिया सिटी के इस शिवालय में देर शाम तक भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा. उधर, भक्तों की टोलियां देवी पुरणदेवी मंदिर परिसर स्थित शिवालय में भी पहुंची जहां सपने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. पूर्णिया सिटी का माहौल सुबह से ही भक्तिमय हो उठा था जहां फिजां में एक तरफ भगवान शिव के गीत तो दूसरी ओर हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे गूंज रहे थे. सिटी में नदी स्नान करने और कलश में जल भरने वाले भक्तों की भीड़ अधिक दिखी. दूर दराज के गांवों से बड़ी संख्या में भक्त सिटी पहुंचे और नदी स्नान के बाद कलश में सौरा का जल भर कर अपने गांव के मंदिरों में जलाभिषेक के लिए निकल गये.

आस्था का केन्द्र बना रहा मधुबनी शिवालय

पूर्णिया. शहर के मधुबनी का शिवालय दिन भर आस्था का केन्द्र बना रहा. मधुबनी और आस पास के मोहल्ले में रहने वाले भक्तों ने यहां भगवान भोलेनाथ को भांग-धतुरा के फूल और बेलपत्र के साथ जल अर्पित किया और मन्नतें मांगी. इस शिवालय में सुबह से ही हर हर महादेव का जयकारा गूंजने लगा था. मधुबनी और आस पास के भक्त सुबह उठते ही स्नानादि से निवृत होकर मंदिर पहुंच गये और पूजा शुरू कर दी. यह सिलसिला यहां दिन भर लगा रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह शिवालय काफी पुराना है जिससे पूरे इलाके के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. भक्तों का कहना है कि यहां भगवान भोलेनाथ सबकी मन्नतें पूरी करते हैं.

पोलिटेकनिक चौक शिवालय में लगा रहा तांता

पूर्णिया. शहर के पोलिटेक्निक चौक स्थित शिवालय में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा. इस शिवालय में एक तरफ रामनगर, सुभाषनगर व अन्य मोहल्ले और दूसरी तरफ भाष्कर नगर के इलाके के भक्तों की भीड़ जुटी. भक्तों ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव की पूजा की और जलाभिषेक कर परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी. नेशनल हाइवे से सटे होने के कारण इस मंदिर में भक्तों की भीड़ अधिक जुट गई थी. हर तरफ हर हर महादेव का जयकारा लग रहा था जबकि दूसरी सोमवारी को लेकर भजन-कीर्तन भी चल रहे थे. स्थानीय श्रद्धालुओं ने इस शिवालय के प्रति अपनी असीम आस्था जतायी.

जलाभिषेक को यहां भी लगी कतार

पूर्णिया. सावन की दूसरी सोमवारी पर शहर के अन्य शिवालयों में भी भक्तों का तांता लगा रहा और शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से मन्नतें मांगी. कोरटबाड़ी के उगना महादेव मंदिर, हाउसिंग बोर्ड शिवालय, ततमा टोली शिव मंदिर, पंचमुखी मंदिर शिवालय, गुलाबबाग मेला ग्राउंड शिवालय, चंदननगर चौक शिवालय, सुनौली चौक शिवालय, पुरणदेवी मंदिर शिवालय समेत सभी शिव मंदिरों में शिवलिंग पर जल अर्पित कर भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना की गई. इन शिवालयों में श्रद्धालुओं ने असीम आस्था के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया. शाम में इन मंदिरों में शंखध्वनि के साथ भगवान भोलेनाथ की आरती की गई और भोग व धूप अर्चन भी किया गया. कई जगह दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें