23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोहागीर के ग्रामीण

प्रखंड की लोहागीर पंचायत के वार्ड 10 में हर घर नल-जल का मोटर खराब हो गया है. इसके कारण इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है.

उजियारपुर : प्रखंड की लोहागीर पंचायत के वार्ड 10 में हर घर नल-जल का मोटर खराब हो गया है. इसके कारण इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. इस वार्ड में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. मुख्यमंत्री नलजल योजना अंतर्गत पीएचडी विभाग से लगभग 160 परिवारों को पीने का पानी मुहैया कराया जाता है. लेकिन, पिछले करीब एक सप्ताह पूर्व से नल जल योजना का मोटर जल गया है. बताते हैं कि लोगों के पेयजल की समस्या से अवगत होते ही स्थानीय ग्रामीण महेश्वर सिंह अपने निजी सबमर्सिबल से लोगों को पानी उपलब्ध करा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों को हमेशा पेयजल सप्लाई में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. कभी मोटर जल जाना, कभी पाइप फट जाना जैसी समस्याओं से पेयजल सुविधा बाधित रहती है. मुखिया प्रभात कुमार सुमन उर्फ गुड्डू राय ने बताया कि संवेदक ने कहा है जल्द से जल्द मोटर लगवा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें