उजियारपुर : प्रखंड के रेवाड़ी गांव में भाकपा माले की सभा में विरोधियों ने धक्का-मुक्की की. इससे आक्रोशित पार्टी कार्यकर्ताओं ने अंगारघाट थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. घटना रविवार की दोपहर बाद चार बजे में होना बताया गया है. बताया गया है कि भाकपा माले कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केंद्रों में कथित तौर पर जारी भ्रष्टाचार के खिलाफ में रेवाड़ी खादी भंडार चौक पर महावीर पोद्दार के नेतृत्व में प्रतिरोध सभा व सीडीपीओ उजियारपुर का पुतला दहन का आयोजन किया गया था. इसी दौरान रेवाड़ी के सुरियाटारा निवासी विनोद राय व उनके समर्थकों ने माले पार्टी के जिला स्थायी समिति सदस्य महावीर पोद्दार के द्वारा भाषण शुरू होने के कुछ ही देर बाद धक्का-मुक्की करने लगे. हालांकि, इस दौरान कुछ तटस्थ लोगों द्वारा धक्का-मुक्की करने पर उतारू लोगों को रोकते हुए घटना को हिंसक होने से बचा लिया गया. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ता रेवाड़ी निवासी सुरेंद्र राम का पुत्र तन्नजय प्रकाश ने आरोपियों पर आरोप लगाते हुए अंगारघाट थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. अंगारघाट थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. केस दर्ज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है