पटना / सिंहवाड़ा (दरभंगा). कोतवाली थाना क्षेत्र के तारामंडल स्थित कन्या मध्य विद्यालय से टीसी लाने गयी छात्रा के अपहरण मामले में पुलिस ने दरभंगा के सिमरी थाना स्थित फुलथुआ से मिट्ठू यादव नाम के एक युवक को उठा लिया है. थानेदार राजन कुमार ने बताया कि मिट्ठू यादव अभियुक्त दीपू यादव का भाई है. दोनों के खिलाफ छात्र के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. दरअसल बीते 20 अप्रैल को हड़ताली मोड़ स्थित ऑफिसर फ्लैट की रहने वाली छात्रा लापता हो गयी थी. पिता ने कोतवाली थाना में आवेदन दिया था कि वह टीसी लाने गयी थी, लेकिन स्कूल बंद होने के बाद भी वह नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो थाने में आवेदन दिया था. मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना की पुलिस ने मुख्य अभियुक्त दीपू यादव की गिरफ्तारी के लिए सिमरी के फुलथुआ छापेमारी करने गयी थी. पता चला कि दीपू बीते तीन महीने से फरार है. पुलिस ने उसके भाई मिट्ठू यादव को हिरासत में ले लिया और पटना थाने लेकर चली आयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार दीपू पटना के किसी राजनेता का गाड़ी चलाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है